You are here
Home > राजस्थान > अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक धराया

अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक धराया

उन्हेल । झालावाड़ जिले की उन्हेल थाना पुलिस ने शुक्रवार को एक जने को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी अवैध पिस्टल बरामद की।

उन्हेल थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे में एक युवक अवैध पिस्टल के साथ धूम रहा है, सूचना मिलने पर पुलिस ने मानसिंह पुत्र पर्वत सिंह राजपूत निवासी खेड़ा नला थाना बडौद मध्यप्रदेश को बिलखेड़ी रोड से गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पिस्टल बरामद की पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस टीम में थाना प्रभारी सहित राजेंद्र कुमार, चेतराम, आशीष कुमार, अजय सिंह शरीक थे ।

शौचालय निर्माण को लेकर लाठी-भाटा जंग छिड़ी, तीन घायल

गंगधार थाना क्षैत्र के गुराडिया झाला गांव मे स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण को लेकर लाठी भाटा जंग हुई  जिसमे दोनो पक्षो से किशोरी सहित तीन लोग  घायल हुए ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गुराड़िया झाला निवासी पप्पू सिंह व सुमेर सिंह के बीच शौचालय निर्माण को लेकर गुरुवार रात्रि दोनों पक्षो में लाठी भाटा  से लड़ाई हुई जिसमें तीन जने घायल हो गए जिनका चौमहला चिकित्सालय में उपचार चल रहा  है। पुलिस ने मामला  दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया ।

गौरतलब है कि पूर्व मे भी दोनो पक्षो मे लड़ाई हुई थी परन्तु पुलिस प्रशासन व सरपंच ने समझौता करवा दिया था । दोनो पक्षो के घायलो का सीएचसी चौमेला मे उपचार जारी , गंगधार पुलिस ने दोनो पक्षो से पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू की ।

एक गिरा पेड़ से तो दूसरा छत से, दोनों गंभीर घायल

चौमहला थाना क्षैत्र के दो अलग-अलग स्थानो पर हुए हादसे । तलावली कस्बे मे खेल खेल मे चढ़े पेड़ से गिरने से एक किशोर नरेन्द्रसिंह गंभीर घायल हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया ।

वही दुसरी और चौमहला कस्बे मे मासुम बालक अक्षत पोरवाल  छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका सीएचसी चौमहला मे उपचार जारी है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top