
झालावाड़/उन्हेल
(सुरेश सिंह पंवार)
क्षेत्र में इन दिनों सोयाबीन की फसल में इल्ली का प्रकोप हो रहा है जिससे फसल को नुकसान हो रहा है । क्षेत्र के बर्डिया बीरजी, चाडा, कुमठिया आदि गांवों में इल्ली लग रही है, बर्डिया हिरजी गांव में तो सोयाबीन की फसल में इल्ली का प्रकोप पड़ा हैए इल्ली ने फसल को काफी नुकसान पहुँचाया ।
सहायक कृषि अधिकारी हरिशंकर कोली ने बताया कि यह सेमु लुपर नाम की इल्ली है इसे नष्ट करने के लिये किसानों को ट्राइलोफ़ास्ट 40 ईसी 800 एम एल का एक हेक्टर में छीड़काव करना चाहिये जिन किसानों इस कीटनाशक का उपयोग कर लिया उन्हें अब क्योंनालफास 25 इसी 200 एम एम या इंडोक्सकार्ब 14.5 एस सी 300 एम् एल का छिड़काव करना चाहिये ।