
कलेक्टर ने ग्रामीण विकास योजनाओं को लेकर ली इंजीनियरों की बैठक, कहा-परफोरमेंस में लाएं सुधार
प्रतापगढ़ । जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने कहा है कि गांवों एवं ग्रामीणों के विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। विभाग में कार्यरत इंजीनियर इन योजनाओं की गंभीरता को देखते हुए पूरी निष्ठा के साथ काम करें और समय रहते अपेक्षित लक्ष्य अर्जित करें।
कलेक्टर बुधवार को मिनी सचिवालय स्थित जन सुविधा केंद्र में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। बैठक में सीईओ डॉ वीसी गर्ग, एक्सईएन सुखाराम माचरा, एमआई खान सहित जिलेभर के एईएन, जेईएन, जेटीए आदि मौजूद थे। कलेक्टर ने प्रधानमंत्रा आवास योजना, एमजेएसए, एसबीएम, महानरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और कहा कि सभी जेटीए 31 अक्टूबर तक वर्ष 2016-17 के समस्त कार्य पूरे कराएं। वर्ष 2017-18 के लक्ष्यों के अनुरूप शत-प्रतिशत स्वीकृतियां जारी कराएं और यह देखें कि स्वीकृति के बाद तत्काल कार्य शुरू हो। नियमित अंतराल पर लाभान्वित को दूसरी और तीसरी किश्त का भुगतान हो जाए, इसके लिए निर्माण कार्यों की सतत मॉनीटरिंग करते हुए उन्हें पूरा कराएं।
कलेक्टर ने कहा कि किसी भी कार्य में अनियमितता व भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस तरह की प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा और भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विभिन्न जेटीए से उनके लक्ष्य व उपलब्धियों को लेकर फीडबैक लिया और उनके प्रत्युत्तर पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्यों के प्रति गंभीर होना चाहिए, सभी आंकड़े टिप्स पर होने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे ग्राम पंचायतों में जाएं और सघन निरीक्षण करें ताकि कार्यों में अपेक्षित प्रगति हो सके। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जेटीए विभाग की समस्त योजनाओं को देखें और उनके अपेक्षित सुधार लाएं।
सीईओ डॉ वीसी गर्ग ने कलस्टर वार कार्यो, लक्ष्यों व उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए सभी अभियंताओं को आवश्यक निर्देश दिए तथा विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। इस दौरान संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।