
सूरी। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक गांव में रोजमर्रा का सामान बेचने वाले एक थोक विक्रेता ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली और इसके लिए जीएसटी को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि नारायणपुर गांव के पिनाकी दत्ता का शव सोमवार रात उसके कमरे से बरामद किया गया। व्यापारी ने जहर खा लिया था।
जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है, ”मेरी मौत के लिए जीएसटी जिम्मेदार है और कोई नहीं।’’ बीरभूम के पुलिस अधीक्षक एनएस कुमार ने कहा, ”हमें शव के पास सुसाइड नोट मिला है और यह सच है कि उस पर जीएसटी लिखा है लेकिन जांच पूरी होने तक तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता।’’ शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।