
मंदसौर । सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई आवासीय विद्यालय की योजनानुसार शासकीय महाविद्यालय मैदान में चल रही 32वां क्षेत्रीय खेलकूद समारोह का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनासा विधायक माधव मारू, विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रिय खेल प्रमुख भास्कर वडनेरकर, क्षेत्रिय शारीरिक प्रमुख कैलाश धनगर, विभाग समन्वयक महादेव यादव, प्रतियोगिता प्रभारी संजय बैरागी मंचासीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरस्वती विद्यालय प्रतिष्ठान मंदसौर जिला प्रतिनिधि अरविन्द बोथरा ने की। सभी मंचासीन अतिथियों ने परिचय प्रबंधक सुनील शर्मा ने दिया। स्वागत व्यवस्थापक प्रमोद अरवन्देकर, ग्राम भारती मंदसौर जिला प्रमुख मन्नालाल रावत व राजेश पालीवाल ने किया।
तीन दिनों में आयोजित सभी प्रतियोगिता में निर्णायकों के अनुसार मध्यभारत व छत्तीसगढ़ प्रांत ने 73-73 पदक प्राप्त किया तथा महाकौशल प्रांत में 66 पदक व मालवा प्रांत में 36 पदक प्राप्त कर अपने प्रांत का नाम रोशन किया। विजेताओं को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेंट पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहीत किया गया।
मारू ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि खेल व प्रतियोगिताएं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता। असफलता व्यक्ति की कमियों को दूर पुनः प्रयास करने की शिक्षा देता है। असफलता के लिये बार-बार प्रयास करने से एक दिन निश्चय ही सफलता प्राप्त हो ही जाती है। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री बोथरा ने प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से जीवन में निरन्तर प्रयास करते रहने से अंततः सफलता मिल जाती है। दिवाकर स्वर्णकार ने प्रांतीय खेल प्रमुख छत्तीसगढ़ ने खेल परिणाम की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन नेहा शुक्ला ने किया। आभार क्षेत्रिय शारीरिक प्रमुख कैलाश धनगर ने माना। उक्त जानकारी मंदसौर जिला प्रचार प्रसार प्रमुख भेरूलाल कनेरिया ने दी।