You are here
Home > राज्य और शहर > राजस्थानः शातिर बदमाश 2 देशी कट्टे व 3 जिंदा कारतूस के साथ धराया

राजस्थानः शातिर बदमाश 2 देशी कट्टे व 3 जिंदा कारतूस के साथ धराया

प्रतापगढ़, 16 सितम्बरः प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशन में आगामी पंचायती राज चुनाव के मद्देनजर दिनांक 15 सितम्बर को नरेन्द्र सिंह भाटी थानाधिकारी हथुनिया मय टीम द्वारा हथुनिया थाना सर्कल के प्रतापगढ-मंदसौर रोड नानणा फन्टा पर रात्रिकालीन गश्त की जा रही थी। गश्त करने के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस के वाहन को देखकर अचानक नानणा गांव की तरफ भागने लगा। पुलिस ने शंका के आधार पर उसका पीछा किया और उसको पकड़ा।

पुलिस के पकड़ में आने के बाद उक्त व्यक्ति ज्यादा घबरा गया, पुलिस ने शंका के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पेन्ट के उपर बंधे हुए बेल्ट में दो देशी कट्टे एवं पेंट की जेब में 3 जिंदा कारतूस जिसमें 2 कारतूस 12 बोर के एवं एक कारतूस 7.65 एम.एम. मिला जिनको मौके पर जप्त किया गया। व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम फारुक शेख उर्फ बबलू पिता अनवर शेख मुसलमान उम्र 23 साल निवासी जोशी नगर थाना हथुनिया का होना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी का न्यायालय से रिमाण्ड लिया तथा उक्त देशी कट्टों व जिंदा कारतूस की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

गठित टीमः
उक्त कार्य में नरेन्द्रसिंह भाटी थानाधिकारी थाना हथूनिया, मनोज कुमार कानि. थाना हथूनिया, अरुण कुमार कानि. थाना हथूनिया, हेमेन्द्रसिंह कानि. थाना हथूनिया, प्रभुराम कानि. थाना हथूनिया, गणपतलाल कानि. थाना हथूनिया का सराहनीय योगदान रहा।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top