You are here
Home > राजस्थान > वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 4 बाईक बरामद

वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार, 4 बाईक बरामद

मंदसौर संदेश/प्रतापगढ़

अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना पर थानाधिकारी पीपलखूंट को आम सूचना संकलन के दौरान दोपहिया वाहन चोरो के बारे में सुराग लगा। वृŸाधिकारी वृत पीपलखुंट के निर्देशन में थानाधिकारी पीपल खूंट गोपाल चंदेल मय पुलिस जाप्ता अम्बालाल हैड कानि., कानि. ईश्वरलाल, देवेन्द्रसिह  की टीम गठित की गई।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साईबर सेल प्रभारी द्वारा तकनीकी जानकारी के आधार पर अभियुक्त जालमा पिता तेजिया मीणा की तलाश में अहमदाबाद रवाना किया गया। टीम ने अहमदाबाद पहुंच कर अहमदाबाद के जमालपुरा से जालमा मीणा को डिटेन कर थाने पर लाये और पूछताछ की गई तो जालमा पिता तेजीया मीणा उम्र 27 साल निवासी छायन सोबनिया थाना पीपलखूंट जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर 4 मोटरसाईकिले बरामद की गई। पूछताछ के दौरान अपने साथी दिनेश पिता रामा कलासुआ निवासी सोहाला के साथ मिलकर पीपलखुंट, मूंगाणा, अहमदाबाद व बासंवाडा क्षेत्र से मोटरसाईकिले चोरी करना बताया। अभियुक्त से चोरी की ओर मोटरसाईकिले बरामद होने की सम्भावना है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top