You are here
Home > राज्य और शहर > मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी से आक्रोशित पत्रकार जगत

मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी से आक्रोशित पत्रकार जगत

मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर की एसपी को हटाने की मांग

मंदसौर । जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार सिंह द्वारा मीडिया को आग लगाने वाला बताने के बाद जबसे वह आडियो वायरल हुआ है, तभी से जिले के मीडियाकर्मी आक्रोशित है । साथ ही पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी.त्रिपाठी ने मीडिया के समक्ष कहा था कि कमलेश जैन हत्याकांड के अंतिम अपराधी तक वह पहुंच चुके है और दो दिन में इस हत्यकांड का खुलासा कर देंगे । अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें भेजी दी गई है । एसपी श्री त्रिपाठी एवं टीआई अनिल सिंह ठाकुर का तबादला होने के कारण कमलेश जैन हत्याकांड को डेढ़ माह व्यतीत हो चुका है और वर्तमान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने इसका खुलासा नहीं किया है । इससे भी मीडिया में आक्रोश व्याप्त है । मंगलवार को पत्रकारो की अग्रणी संस्था दशपुर प्रेस क्लब व प्रेस फोटोग्राफर संघ द्वारा पुलिस अधीक्षक को हटाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नाम कलेक्टर श्री ओपी श्रीवास्तव को दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी मौजूद थे ।

उल्लेखनीय है कि बिती 1 जून से मंदसौर जिले में किसान आंदोलन चालू हुआ था जिसने 5 जून से ही हिंसक रूप धारण किया था एवं 6 जून को पिपलियामंडी के बही फंटे पर इतना हिंसक आंदोलन हो गया था कि पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी । जिसमें 5 किसानों की मृत्यु हो गई । करीब 200 करोड़ रूपये की आगजनी भी हुई । मीडिया ने अपनी जान पर खेलकर सारी स्थिति को कवरेज किया था । इस आंदोलन को शांत करने के लिए पुलिस प्रशासन को मीडिया प्रतिनिधियों ने पूर्ण सहयोग दिया । जब-जब भी पुलिस प्रशासन ने आंदोलन के फुटेज मांगे तब-तब मीडिया ने उपलब्ध कराये ।

मध्यप्रदेश के डी.जी.पी. श्री ऋषि कुमार शुक्ला 4 जुलाई को मंदसौर दौरे पर आए थे । वे 6 जुलाई को पुनः होने वाले किसान आंदोलन की रूपरेखा का निरीक्षण करने आये थे । उनके साथ संभाग के आई.जी. से लगाकर समस्त पुलिस अधिकारी मौजूद थे । डी.जी.पी.  श्री ऋषि कुमार शुक्ला ने प्रेस वार्ता में मंदसौर जिले की मीडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि मीडिया के सहयोग से ही हमने इस उग्र किसान आंदोलन को शांत करने में सफलता प्राप्त की है । मैं इसके लिए मंदसौर जिले की मीडिया को धन्यवाद देता हूँ । साथ ही जब मीडिया ने डीजीपी को पुलिस द्वारा तस्करों की सूची नहीं उपलब्ध कराने हेतु बताया तब उनके निर्देश पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मीडिया को 5 जुलाई की शाम को सूची उपलब्ध कराई ।

किसान आंदोलन के दौरान पुलिस ने कुछ फरार आरोपियों, तस्करों पर ईनाम घोषित कर लगग 32 लोगों की सूची 5 जुलाई की शाम को पुलिस कंट्रोल रूम से जारी की थी । यहां पर स्वयं एस.पी. मनोज कुमार सिंह ने मीडिया के प्रतिनिधियोंको अपने बयान में स्पष्ट कहा था कि यह सभी 32 लोग तस्कर है और इन पर कभी न कभी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हुए है ।

7 जुलाई को एस.पी. से मोबाईल पर बातकर सरदार पटेल युवा संगठन के मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष महेन्द्र पाटीदार ने आपिŸा जताई और कहा कि इस सूची मेंपाटीदार समाज के जिलाध्यक्ष अमृतराम पाटीदार निवासी बालागुड़ा का भी नाम है और इन पर एनडीपीएस का कोई प्रकरण दर्ज नहीं है । लेकिन अखबारों में प्रकाशित सूची में इन्हें तस्कर बताया जा रहा है । इस पर एस.पी. का कहना था कि हमने कब कहा कि अमृतराम पाटीदार तस्कर है यह सूची तो उन लोगों की है जिन पर किसान आंदोलन के दौरान हिंसा फैलाने और तोड़फोड़ करने का आरोप है । जब महेन्द्र पाटीदार ने अखबारों का हवाला दिया तो एस.पी. कहने लगे कि यह अखबारों का क्या है, अखबार तो कुछ भी छापते है, आप उन पर विश्वास क्यों करते हो वह तो मेरे खिलाफ भी कुछ भी छापते रहते है । यह सारी आग भी अखबार वालों की लगाई हुई है ।
अखबारों पर इस तरह की टिप्पणी करने वाले एस.पी. ने डी.जी.पी. ऋषिकुमार शुक्ला के कहने पर ही स्वयं यह सूची उपलब्ध कराई थी और बार-बार दावा किया था कि यह सभी फरार तस्कर है । एस.पी. की विश्वसनीयता पर भरोसा कर ही सभी मीडिया प्रतिनिधियों ने इस खबर को प्रकाशित किया और अब एस.पी. जैसे जिम्मेदार व्यक्ति अगर आम जनता के बीच एवं किसी समाज के प्रतिनिधि के बीच में मीडिया प्रतिनिधियों के खिलाफ टिप्पणी करते है तो ऐसी स्थिति में मीडिया प्रतिनिधियों के प्रति समाज में वैमनस्यता फैलना स्वभाविक है । एस.पी. की इस कार्यशैली से मीडिया प्रतिनिधियों में असंतोष है और तुरंत उक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह मंदसौर को तत्काल यहां से बदला जाए वर्ना यह फिर से कोई एक नया आंदोलन तैयार कराने में अहम भूमिका निभाएंगे जिसकी जवाबदारी मध्यप्रदेश के प्रशासन की होगी ।

ज्ञापन देते समय दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पं.विजय कुमार शर्मा, सचिव आशुतोष नवाल, संयोजक आलोक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराज सिंह राणा, कोमलसिंह तोमर, नेमीचंद राठौर, गायत्री प्रसाद शर्मा, सुरेश भावसार, हेमंत शर्मा, मनीष पुरोहित, अजय बड़ोलिया, महावीर जैन, राजेश मालू, राजेश कुलश्रेष्ठ, अनिल जैन, संदीप शर्मा, शैलेन्द्र सिंह राठौर, भारत सिंह तोमर, जितेश जैन, शंूसेन राठौर, सुरेश भाटी, गौरव जोशी, राजेश पाठक, विपीन चौहान, सचिन जैन, नरेन्द्र ब्रिजवानी, आशीष नवाल, विजेन्द्र फांफरिया, रोहित सोनी, रमेश चौहान, शाहीद चौधरी, पंकज परमार, संजय जैन, हेमंत धनोतिया दलौदा, जगदीश वसूनिया, जी.आर.सोनगरा, संदीप कुमावत, कमलेश गाडिया, राजेश जायसवाल, मनोहर सौलंकी, अनिल संगवानी, गोपाल मंगोलिया सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित थे । ज्ञापन का वाचन सचिव आशुतोष नवाल ने किया ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top