
प्रतापगढ़/छोटीसादड़ी । छोटीसादड़ी मार्ग पर स्थित बारावरदा भूतिया घाटी में प्रतापगढ़ से निम्बाहैड़ा की ओर जा रहा टैंकर भूतिया घाटी में रोड खराब होने की वजह से असंतुलित होकर पलट गया जिससे ड्राइवर को गंभीर चोट लगने से जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रेफर किया । धमोतर थाना क्षेत्र के बारावरदा पुलिस चौकी इंचार्ज भंवर लाल गुर्जर ने बताया कि घायल को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ पहुंचाया गया वही उसका उपचार हो रहा है ।
राष्ट्रीय राजमार्ग 113 पर आए दिन हो रहे हादसों के लिए सरकार द्वारा आज दिन तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते दुर्घटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है । पूरा रोड उखड़ चुका है, संबंधित विभाग व प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । दुर्घटनाओ का सामना करना पड़ रहा है । वहीं रात को धूल इतनी उड़ती है कि दिखाई नहीं देता है जिसके कारण आए दिन लोग घायल होते हैं वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं ।