You are here
Home > राज्य और शहर > अनियंत्रित बस जा घुसी दुकानों में, कोई जनहानि नहीं

अनियंत्रित बस जा घुसी दुकानों में, कोई जनहानि नहीं

मंदसौर । शुक्रवार दोपहर मन्दसौर के पुराने बस स्टैंड पर खड़ी हुई मीनाक्षी बस बिना ड्रायवर के अचानक से चल पड़ी और सामने जैन रेस्टोरेंट में घुस गई । गनिमत रही कि किसी को कोई चोंट नहीं पहुंची किंतु दुकानों के बाहर लगे शेड को व बाहर खड़ी 2 गाड़िया क्षतिग्रस्त हो गई ।

मिली जानकारी के अनुसार  रोज की तरह मीनाक्षी बस जो कि इंदौर से मन्दसौर चलती है आकर रोड़वेज बस स्टैण्ड पर खड़ी हुई तथा बस ड्रायवर बस को ग्रेयर में अटकाकर उतरा, ड्रायवर जैसे ही बस से उतरा कि थोड़ी देर में अचानक से बस चल पड़ी और सामने जैन रेस्टोरेंट में जा घुसी । रेस्टोरेंट के बाहर लगे पतरों से बस का सामने का कांच चूर-चूर हो गया । जैन रेस्टोरेंट के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड तो हो गई लेकिन यह समझ के परे रहा कि ग्रेयर में खड़ी बस एकाएक चल कैसे पड़ी ?

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top