You are here
Home > राजस्थान > उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन का किया भव्य स्वागत

उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन का किया भव्य स्वागत

मंदसौर संदेश/चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ जिला प्रवक्ता सुर्यपाल िंसह गौड़ ने बताया की भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाड़री के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन व चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी का भव्य स्वागत किया व भीलवाड़ा सांसद सुभाष जी बहेड़िया का भी स्वागत किया ।
सांसद सीपी जोशी ने उदयपुर हरिद्वार ट्रेन स्वागत के समय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री सुरेश प्रभु जी का आभार जताते हुए कहा की उदयपुर हरिद्वार ट्रेन चलने से आम जनता एवं व्यापारियो को जो जयपुर और दिल्ली आने जाने मे दिक्कत आती थी वह दुर हो जायेगी एवं इससे आम जनता को हरिद्वार के लिए परेषानी का सामना नही करना पड़ेगा व पैसा व समय भी कम लगेगा व उदयपुर-मुम्बई ट्रेन जो सप्ताह में तीन दिन चलती है उसको भी प्रतिदिन करने के लिए माननीय रेल मंत्री से बात करने को कहा जिससे जो व्यापारी वर्ग व यात्री जो डेली अप-डाउन नही कर पाते थे उनको भी लाभ मिलेगा जिससे व्यापारियो को डेली अप-डाउन करने मे आसानी होगी।
रतनलाल गाडरी नें सांसद का स्वागत कर इस ऐतिहासिक सौगात के लिए बधाई दी व वहां उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ता ने पुरे जोष के साथ सांसद का स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सुशील शर्मा, उपसभापति भरत जागेटिया, चित्तौड़गढ़ प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़, नगर अध्यक्ष नरेन्द्र पोखरना, जिला प्रवक्ता उमेश त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष शेखर शर्मा, जिला मीडिया प्रमुख सुधीर जैन, पूर्व जिला महामंत्री रघु शर्मा, मीठु लाल जाट, पूर्व नगर पालिका चेयरमेन गोविन्द काबरा, युवामोर्चा पुर्व प्रदेश प्रवक्ता श्रवण सिंह राव, महिला मोर्चा जिला महामंत्री मीनु कुंवर, युवा मोर्चा महामंत्री गौरव त्यागी, असमो प्रदेश उपाध्यक्ष एमडी शेख, जिला कार्यकारिणी सदस्य अन्नत समदानी, विनोद चपलोत, नगर महामंत्री सागर सोनी, अनिल ईनाणी, मण्डल अध्यक्ष गोर्वधन लाल जाट, उमेश देवनानी, अनिल भटनागर, गोपाल नीलमणी, नगर मंत्री लोकेश त्रिपाठी, तारादेवी, कृष्णा, नगर कार्यालय प्रमुख चेतन गौड़, प्रहलाद चौहान, नगर मीडिया प्रमुख मनोज पारीक, कन्हैयालाल खटीक, पार्षद भरत डंग, घनश्याम मेनारिया, चन्द्र प्रकाश देवनानी, अशोक जोशी, शांती लाल शर्मा, शांती लाल बलई, रामचन्द्र गुर्जर, प्रहलाद टेलर, गिरिश दिक्षित, जिला सदस्यता संयाजक विश्वनाथ टांक, रेलवे समिति सदस्य प्रदीप जोशी, प्रदीप काबरा, विनित तिवारी, भुपेन्द्र सिंह भाटी,राजवीर सिंह, छोटु माली, नगर अध्यक्ष विमला गट्यानी आदि पार्टी कार्यकर्ता, महिला मोर्चा कार्यकर्ता एवं युवामोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top