You are here
Home > राज्य और शहर > ट्रक ने बालिका को कूचला, मौके पर ही मौत

ट्रक ने बालिका को कूचला, मौके पर ही मौत

मंदसौर । मंदसौर जिला मुख्यालय के समीप पिपलियामंडी फोरलेन पर थड़ोद फंटे के यहां पानी भरकर जा रही एक बालिका को ट्रक ने कूचल दिया, मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर फरार चालक के खिलाफ धारा 304 में मामला दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार बोतलगंज निवासी 13 वर्षीय बालिका देउबाई पिता मांगीलाल गायरी थड़ोद बालाजी के यहां से पानी भरकर बोतलगंज घर जा रही थी, इसी दौरान नीमच से मंदसौर की ओर जा रहे ट्रक (एमएच 12 एमवी 2361) के चालक उसे कूचलता हुआ सड़क के नीचे उतर गया, बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची, ट्रक जब्त किया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मिली जानकारी मृतिका के पिता अत्यन्त गरीब है, परिवार मजदूरी करता है। मांगीलाल के 2 पुत्र राजू व पवन तथा चार पुत्रियां रुपा, केकर, अंगूरी, दुर्गा और है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top