
शिवपुरी। जिले के दीघोद गांव के पास बुधवार अल सुबह एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी के अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त बस क्रमांक यूपी 75 एम 6368 हंस ट्रेवल्स इंदौर की है। जो इंदौर से ग्वालियर जा रही थी। मृतकों में हादसे में बस के ड्राइवर कालीचरण समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
हादसे के वक्त बस में 50 सवारियां मौजूद थीं। घटना की जानकारी मिलने के बाद कोलारस एसडीओपी सुजीत भदौरिया, बदरवास टीआई और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रक ग्वालियर की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था और ड्राइवर की ओर वाले हिस्से से टकरा गया। जिसमें बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पीछे बैठे दो यात्रियों की भी जान चली गई। टक्कर से बस का ड्राइवर की ओर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वह पलट गई। हादसे की जानाकरी लगने के बाद बदरवास थाना इलाके की पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।