You are here
Home > राजस्थान > बारातियो से भरी ट्रेक्टर ट्राली खाई में गिरी, एक की मौत

बारातियो से भरी ट्रेक्टर ट्राली खाई में गिरी, एक की मौत

प्रतापगढ़ । लम्बे समय प्रतापगढ़ जिले में ओव्हरलोडिंग की समस्या बरकरार है । कई बार मीडिया ने इस ओव्हरलोडिंग की ओर प्रशासन का और परिवहन विभाग का ध्यानआकर्षण कराया है लेकिन बावजूद इसके किसी के भी कान पर जूं नहीं रेंग रही है और इसका खामियाजा लोगों को अपनी जान गंवा कर चुकाना पड़ रहा है । ओव्हरलोडिंग वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं दिन-पे-दिन बढ़ती जा रही है और कई इसमें अपनी जान गंवा चुके है । दुर्घटना होने के बाद प्रशासन और परिवहन विभाग जागता है और दो-तीन दिन में फिर सुस्त हो जाता है । अरनोद थाना क्षेत्र में एक ओव्हरलोडिंग ट्रेक्टर ट्राली जो बारात को लेकर जा रही थी संतुलन खोकर खाई में जाकर पलटी खा गई, जिसमें एक की मौत हो गई और कई घायल हो गए ।

मिली जानकारी के अनुसार अरनोद थाना क्षेत्रः के चुपना के पास पडुनी गाँव में बारात की भरी ट्रेक्टर ट्राली खाई में पलटने से कई बाराती घायल हो गए वही मोके पर अनिल पिता सुखलाल की मौत हो गई । घायलो को 108 की सहायता से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां से राजमल पिता नाथूलाल, नाथूलाल पिता उकारलाल को उदयपुर रेफर कर दिया गया । साथ ही मोहनी पति जीवनलाल, आरती पिता सुखराम, लालूराम पिता शांतिलाल मीणा, परी मीणा बड़वास कला भी घायल हुए जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है ।
जानकारी के अनुसार जटियाखेड़ी से बड़वासकला बारात लौट रही थी । इसी दौरान असन्तुलित ट्रेक्टर पलट गया । मृतक का शव प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया ।

वही हादसे के समय पास ही नरेगा मे कार्य करे मजदूरों ने बताया की यह टेक्टर काफी तेज स्पीड मे था व ड्रायवर नशे मे बताया जा रहा जिससे ट्रेक्टर खाई मे जा गिरा।  पुरा ट्रेक्टर क्षतिग्रस्त हो गया । ट्रेक्टर बारात ले कर जटीयाखेड़ी आया था जो की बड़वास कला से आई थी ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top