
मंदसौर । नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, उपाध्यक्ष सुनिल जैन महाबली, सीएमओ श्रीमति सविता प्रधान गौड, मेला समिति श्रीमति राधिका किशोर शास्त्री ने बताया कि 55 वे भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेंला में आज दिनांक 13 नवम्बर सोमवार को रात्रि 8.30 बजे मुम्बई की सुप्रसिद्ध पार्श्वगायिका पलक मुच्छाल मेला के सांस्कृतिक रंगमंच पर अपनी देगी। पलक मुच्छाल कई हिन्दी की लोकप्रिय फिल्मो में पार्श्व गायिका के रूप में कई लोकप्रिय गीत गा चुकी है। वे देश की जानी मानी प्लेबेक सिंगर है। नपा परिषद के आग्रह पर वे मंदसौर आ रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका मुकेश गोस्वामी होगी। अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति सुषमा आर्य करेगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथिगण दशुपर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री विजय कुमार शर्मा, सचिव आशुतोष नवाल, मंदसौर जिला प्रेस क्लब सचिव ब्रजेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष अनिल कियावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हितेश शुक्ला होंगे । मंदसौर नगर व जिले के नागरिकों से अपील कि है वे इस कार्यक्रम में भाग ले ।