
PART-3
नई आबादी थाना क्षेत्र में फिर टूटे 3 जगह के ताले
मंदसौर संदेश/मंदसौर
सोचने का विषय है कि चोर लगातार अपने पैर पसारते नजर आ रहे है तो पुलिस अपने पैरों को सुकड़ते दिख रही है। एक माह में नई आबादी थाना क्षेत्र में आठ जगह के ताले टूटे है जिनमे से छः जगहों पर से नगदी, बर्तन, सोने चांदी का सामान व अन्य सामान चोरी हुआ है। बाकी दो जगहों पर चोरों ने चोरी का प्रयास करते हुए ताले तोड़े है। वही बीते दिनों हुई चोरियों का खुलासा तो नही हो पाया है
किन्तु कल रात्रि में चोरों ने फिर नई आबादी पुलिस के सामने एक नई चुनौती रख दी है। दरअसल बीति रात्रि में गीताभवन क्षेत्र में तीन दुकानों के ताले टूटे है। जिनमे से चोरों ने एक बेकरी को मुख्य निशाना बनाया है जहां से हजारो रुपये की नगदी व सामान चोरी किया है। वही नज़दीकी दो दुकानों में चोरों ने चोरी का प्रयास करते हुए ताले चटकाए है। आयुर्वेदिक क्लीनिक व सैलून की दुकान पर चोरों ने ताले चटका कर चोरी का प्रयास किया है किंतु वो यहां से कुछ चुरा नही पाए है। लगातार बढ़ रही चोरियों से क्षेत्र के लोगो मे भी डर का माहौल है चूंकि गीता भवन रोड पर जहां चोरी की वारदात हुई है वह तिराहा है । जहां से रात्रि में भी वाहनो की आवाजाही लगी रहती है और ऐसी जगह चोरी हो जाना अपने आप मे बहुत बड़ी घटना है। तो वही थाना प्रभारी समरथ सिनम के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हीने वाली बात है ।