
मंदसौर। अनुविभागीय अधिकारी केसी ठाकुर द्वारा बताया गया कि राजस्थान में कोरोनावायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोई भी व्यक्ति राजस्थान से मध्य प्रदेश की सीमा प्रवेश न करे। इसके लिए भैसोदा मंडी को भवानीमंडी से जोड़ने वाले रास्ते को किया सील कर दिया गया है। भैसोदा मंडी को भवानीमंडी जोड़ने वाला रास्ता, ज्ञान विहार रोड, बाई पास को जे. सी. बी. से नाली बनाकर बन्द कर दिया गया है।