You are here
Home > राजस्थान > खेत में टूटे पड़े हुए है तार, खतरे में है किसानों की और मवेशियों की जान

खेत में टूटे पड़े हुए है तार, खतरे में है किसानों की और मवेशियों की जान

बिगड़ती बिजली विभाग की व्यवस्था, आमजन परेशान

मंदसौर संदेश/उन्हेल

(सुरेश सिंह पंवार)

बिजली विभाग की बिगड़ती व्यवस्था से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बिजली विभाग पर ना तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और ना ही कर्मचारी परिस्थितियां इस प्रकार बिगड़ी हुई है कि ढाबला ग्रीड से लगे सेंकला गांव में पिछले करीब 40 घंटों से 11000 वोल्टेज थ्री फेस लाइट का करीब 300 फीट तार टूटा हुआ गांव के ही भगवानलाल शर्मा के खेत में पड़ा हुआ है लेकिन दो दिन बीत जाने पर भी ना तो विभागीय अधिकारी और ना ही कर्मचारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं जबकि भारत सिंह ने बताया कि तार टूटते ही मैंने लाइनमैन मुकेश से फोन पर बात कर इसकी तुरंत जानकारी उसे दे दी थी ।

गांव के ही कन्हैया शर्मा ने बताया कि मेरे खेत में मंगलवार सुबह करीब छः बजे अचानक से बिजली का तार टूट गया जिसकी सूचना मैंने तुरंत ग्रीड पर जाकर रजिस्टर में दर्ज करवाई लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लाइन को ठीक नहीं किया गया है । टूटा हुआ तार खेत में खड़े बगीचे के ऊपर पड़ा हुआ है तथा यहीं से ग्रामीण महिलाएं पानी भी भरकर ले जाती है तथा मेरे मवेशी भी इसी खेत की मेड़ पर बंधते हैं अच्छा हुआ कि उस समय ना तो कोई महिला वहां मौजूद थी और ना ही मेरे जानवर अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था ।

वहीं दूसरी और ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन ढाबला फंटे की बिजली फाल्ट से बंद हो जाटी है तथा हम लोग ग्रेड पर फोन कर सूचना देते हैं परंतु ग्रीड पर मौजूद मोबाइल स्विच ऑॅफ आता है अधिकारियों से बात करने पर अधिकारी भी अपना बचाव करते दिखे ।

मुझे इसकी जानकारी नहीं है मैं अभी बात करता हूं ।
रामावतार बैरवा ए.ई.एन , डग

मेरे पास अभी तक इस प्रकार की कोई सूचना नहीं आई है यदि ऐसा हुआ है तो इसे जल्दी ठीक करवा दिया जाएगा ।
ज्योति प्रकाश जेईएन गंगधार

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top