You are here
Home > राज्य और शहर > कुख्यात अतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर कंजर गिरोह शामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा

कुख्यात अतर्राज्यीय चार पहिया वाहन चोर कंजर गिरोह शामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा

60 लीटर अवैध हाथ भट्टी शराब, एक बोलेरो जीप, मोटरसायकिल, नया मेसी ट्रेक्टर बरामद

मंदसौर । थाना शामगढ़ में विगत दिनों ट्रेक्टर एवं बोलेरो चोरी की घटनाएं घटित हुई । इससे किसानों में एक अजीब सा वातावरण निर्मित हो रहा था । इन घटनाओं को करने में राजस्थान के कंजर गिरोह के शामिल होने की प्रबल सूचनाएं थी । मंदसौर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा शामगढ़ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला को उक्त गिरोह को पकड़ने हेतु आदेशित किया गया । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिंह कनेश तथा एसडीओपी सीतामऊ डीव्हीएस चौहान के निर्देशन में शामगढ़ थाना पुलिस को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी ।

दिनांक 8.10.2017 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की हीरो होण्डा स्पेलेण्डर मोटरसायकिल क्रमांक आर.जे.17 जी.ए. 1420 से दो कंजर प्लास्टिक की केनों में अवैध हाथ भट्टी की देशी शराब लेकर बसई तरफ से हरिपुरा तरफ आ रहे है । जिस पर थना प्रभारी किशोर पाटनवाला ने आवश्यक निर्देश देकर चैकिंग हेतु टीम रवाना की। गई । टीम के द्वारा मोटरसायकिल को रोककर उस पर बैठे व्यक्ति से नाम पूछते उसने अपना नाम मुकेश पिता हरिशचंद्र कंजर उम्र 22 वर्ष निवासी चोर पिपल्या थाना डग जिला झालावाड़ (राजस्थान) का होना बताया तथा उसके पीछे बैठे व्यक्ति का नाम पूता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश पिता हरिया कंजर उम्र 24 वर्ष निवासी चोर पिपल्या थाना डग जिला झालावाड़ का होना बताया । मोटरसायकिल पर बंधी दो 50-50 लीटर की प्लास्टिक की केनों में लगभग 30-30 लीटर देशी हाथ भट्टी की शराब कुल 60 लीटर बरामद की गई । पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया ।

इन दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा थाना शामगढ़ क्षेत्र से ट्रेक्टर, बोलेरो एवं अन्य चोरी करना कबूल किया जिसका विवरण निम्नानुसार हैः-

1. दिनांक 6 अगस्त- 7 अगस्त 2017 की मध्य रात्रि को ये लोग मेलखेड़ा से जीतमल पिता बापूलाल चौहान के घर के बाहर खड़ी बोलेरोएमपी 13 बीए 2174 को चुरा कर ले जाना स्वीकार किया है । आरोपीगणों की निशादेही से ग्राम चोर पिपल्या थाना डग जिला झालावाड़ से उक्त बोलेरो वाहन बरामद किया गया है ।

2. दिनांक 25 अगस्त- 26 अगस्त 2017 की मध्य रात्रि को ये लोग खाईखेड़ा में कुशालसिंह के घर के सामने खड़े मेसी कंपनी के ट्रेक्टर एमपी 14 एसी 6082 को चुरा कर ले जाना भी स्वीकार किया है । आरोपीगणों की निशादेही से ग्राम चोर पिपलिया थाना डग से उक्त नया ट्रेक्टर बरामद किया गया है ।

3. आरोपीगणों ने आईसीआईसीआई बैंक के सामने से एक मोटरसायकिल नंबर एमपी 14 एमजे 9937 को चुरा कर ले जाना स्वीकार किया है । इस संबंध में थाना शामगढ़ पर प्रकरण दर्ज है । आरोपीगणों की निशादेही से ग्राम से उक्त मोटरसायकिल बरामद की गई ।

4. आरोपीगणों ने कृष्णकांत यादव के सालरिया स्थित खेत से भी पानी की टंकी, प्लास्टिक के पाईप आदि सामाना चुराना भी स्वीकार किया है । आरोपीगणों से चार प्लास्टिक के पाईप बरामद किए गए है ।

उक्त आरोपीगण अवैध शराब कहां से लाये व कहां ले जा रहे थे इस विषय में पूछताछ की जा रही है । साथ ही अन्य चोरी की वारदातों एवं इनके अन्य साथियों के विषय में भी गहनता से पूछताछ की जा रही है । शीघ्र ही अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है ।
शामगढ़ पुलिस को मिली इस सफलता में थाना प्रभारी शामगढ़ किशोर पाटनवाला, एवं उनकी टीम उनि वरसिंह कटारा, उनि दिलीप राजोरिया, सउनि हेमेन्द्र जोशी, आरक्षक गिरीश, आरक्षक कौशल, आरक्षक गंगाचरण, आरक्षक राहुल, आरक्षक मनीष, आरक्षक चालक देवेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शामगढ़ थाने की उक्त टीम को विशेष पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top