
चित्तौड़गढ़ । चित्तौड़गढ़ सांसद एवं डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे की सलाहकार समिति के चैयरमैन सी.पी.जोशी ने बताया कि रविवार दिनांक 6 जुलाई को नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयन्त सिन्हा डबोक हवाई अड्डे पर लगे 108 फीट उंचे राष्ट्रध्वज तिरंगे का उद्घाटन करेंगे। देशभक्ति को प्रोत्साहित करने वाला यह ध्वज सरकार की पहल पर यहाँ लगाया गया हैं। जिससे देश की आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रभक्ति के भाव जागृत हो सके और देश की उन्नति के लिये अपना योगदान दे सके।
सांसद सी.पी.जोशी ने यह भी बताया कि इस अवसर पर मंत्री डबोक हवाई अड्डे का निरीक्षण एवं अन्तराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर भी हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे ताकि अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शीघ्र आरम्भ हो सकें। गौरतलब है कि विगत तीन वर्षो में हवाई के विकास हेतु 60 करोड़ रू. के कार्य प्रगतिरत होने के साथ-साथ कई नई उड़ाने भी उदयपुर एयरपोर्ट से आरम्भ हुई है।