
बकाया था 42 हजार का बिजली बिल
गौतमपुरा/इंदौर। गौतमपुरा के पास सुनाला में एक किसान कैलाश शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी विजिलेंस द्वारा 42 हजार रुपय का नोटिस जारी किया गया था।
किसान के पास कुल आधा बीघा खेती है, इतनी राशि नहीं होने के कारण वो तनाव में चल रहा था। इस दौरान गुरुवार सुबह अपने खेत पर लगे पेड़ उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी अशोक कुमार लहरी ने बताया कि कैलाश पिता देवी सिंह शर्मा 50 वर्षीय निवासी सुनाला द्वारा अज्ञात कारणों से फांसी लगाई है, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद बता पाएंगे उसने किस कारण से फांसी लगाई है।