You are here
Home > राजस्थान > एसपी रावत को दी बिदाई

एसपी रावत को दी बिदाई

प्रतापगढ़ । नगर के सूरज पोल चौकी पर यातायात स्टॉफ द्वारा पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत का स्थानांतरण बांसवाड़ा होने पर उन्हें बिदाई दी गई। इस अवसर पर यातायात पुलिस कर्मियों ने श्री रावत को पुष्प माला पहनाकर उन्हें भावभिनी बिदाई दी । इस अवसर पर यातायात पुलिस प्रभारी रामसिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश मेनारिया, सलीम खान, प्रवीण सिंह, बाबूलाल मीणा, सूरज पोल चौकी प्रभारी कमलेश व्यास, एवं यातायात कर्मी मौजूद थे ।

हिन्दू जागरण मचं के तत्वाधान में हिन्दु जागरण मंच के युवाआें ने निची हैण्ड क्वार्टर पर पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत को माला पहनाकर व श्रीमद् भगवद गीता भेंट करकें विदाई दी गई। हिन्दू जागरण मंच के युवाआें ने उनके कार्यकाल में प्रतापगढ़ जिले को जो भय व अपराध मुक्त किया उसको सराहना की गई । ऐसे एसपी प्रतापगढ़ जिले मे रहे उनकी सदैव याद रहेगी जिनके कार्यकाल में अपराधों में कमी आई है। प्रतापगढ़ जिला अपराध की गिरावट मे लगातार अव्वल रहा है।

एसपी कालूराम रावत विदाई समारोह के दौरान हिन्दु जागरण मंच, जिला संयोजक रितेश कुमार जैन, जिला विधि प्रमुख (हिन्दु जागरण मंच) शिवराम गुर्जर, लव सेना जिला महांमत्रा गणैश लबाना, दैव सैना जिलाध्यक्ष लौकैश गुर्जर, जिला सह संयोजक (हिन्दु जागरण मंच) रवि जोशी, दलोट से संरक्षण हिन्दु जागरण मंच वीनेश पाटीदार, पिंकैश कुमावत, ईश्वर कुमावत, हिन्दु जागरण मंच से कारू सिंह राणावत, महिला विंग (हिन्दु जागरण मंच) अन्जू सौनी, कौटड़ी से थाना स. हिन्दु जागरण मंच से जितेन्द्र बावरी, अनिल गायरी, हैमन्त आदी हिन्दू जागरण मंच की टीम उपस्थित थी।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top