You are here
Home > राज्य और शहर > पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में मिली लाश की हुई शिनाख्त

पिपलियामंडी थाना क्षेत्र में मिली लाश की हुई शिनाख्त

मंदसौर का निकला बालक, आक्रोशित परिजनों ने लगाया चक्काजाम

मंदसौर संदेश/मंदसौर

29 जून की शाम को पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के मुण्डकोषा में एक बालक की बोरे में बंद लाश मिली थी जिसकी पहचान नरेश पिता दीपचंद्र बालवानी उम्र 17 वर्ष निवासी 500 क्वार्टर मंदसौर के रूप में हुई है। बालक की लाश का पीएम करवा कर पुलिस ने लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी थी। किन्तु परिजनों ने जल्द हत्या के आरोपियों को पकड़ने की बात को लेकर कल 500 क्वार्टर रेवास देवड़ा रोड़ पर चक्काजाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस की समझाइश से मामला शांत हुआ व परिजनों ने रोड़ खोला।

वही जानकारी में मालूम हुआ कि नरेश सुबह 500 क्वार्टर के चौराहे पर खड़ा था जहाँ से उसे कुछ लोग गाड़ी पर बैठा कर ले गये थे । उसके बाद नरेश घर नही आया था । जिसके पÜचात उसकी लाश मुण्डकोषा के समीप पहाड़ी पर मिली। नरेश की माँ ने जब अपने बेटे की लाश देखी तो वह बेसुध हो गई। फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है जिसके  बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर इस हत्या के मामले के पीछे किसका हाथ है ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top