
सिरसा (हरियाणा)। मध्यप्रदेश की एक दुल्हन के शादी के तीन दिन बाद कोरोना पॉजेटिव निकलने के बाद नये-नवले दुल्हा-दुल्हनों में कोरोना भय बना हुआ है और इसी के चलते सिरसा के सिविल अस्पताल में सजी हुई गाड़ी के साथ दुल्हा-दुल्हन बारातियों के साथ कोरोना टेस्ट करवाने पहुंच गए। सिरसा के सिविल अस्पताल में शाम को फूलो से सजी गाड़ी पहुंची तो देखने वाले यह सोचने लगे कि आखिर में कौन आया। गाड़ी में से एक नवविवाहित जोड़ा उतरा। खास बाते यह थी कि पंजाब से सिरसा दुल्हन लेकर पहुंचा दूल्हा घर न जाते हुए सबसे पहले बारात और दुल्हन के साथ कोरोना टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंचा।

मिली जानकारी के अनुसार भंगू गांव के युवक की पंजाब के लंबी गांव में शादी हुई। शनिवार को वे जिला प्रशासन से अनुमति लेकर चंद लोग बारात लेकर पंजाब पहुंचे थे। वे शाम के समय जैसे ही सिरसा पहुंचे तो फूलों से सजी गाड़ी को लेकर सिविल अस्पताल परिसर में पहुंच गए। यहां उन्होंने बारात के चंद लोगों समेत दूल्हे और दुल्हन का कोरोना टेस्ट करवाया। नवविवाहित जोड़े का कहना था कि ये हमारा कर्तव्य बनता था क्योंकि हम पंजाब जाकर आए थे। हमें लगा कि सबसे पहले कोरोना टेस्ट करवाना चाहिए। यह बहुत बुरी बीमारी है, किसी को भी लग सकती है। ऐसे में सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसी मकसद से हमने टेस्ट करवाया है।