
पुलिस संरक्षण में नाहरगढ़ क्षेत्र में चल रहा है लाखों का घोड़ी का खेल…!
मंदसौर । लम्बे समय से नाहरगढ़ थाने पर पदस्थ टीआई बी.एल.सौलंकी एवं सब इंस्पेक्टर रऊफ खान के खिलाफ कई प्रमाणित शिकायतें प्राप्त हो रही थी । पुलिस प्रशासन के पास पर्याप्त प्रमाण होने के बाद भी इन दोनों भ्रष्ट शिरोमणी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की । यहां तक कि पुलिस कप्तान श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी की प्रथम प्रेस वार्ता में उपस्थित करीब 72 से अधिक पत्रकारों ने नाहरगढ़ पुलिस तथा नाहरगढ़ थाने में पदस्थ रऊफ खान के खिलाफ एकजुट होकर विरोध किया था । इन्हें हटाने की भी मांग की गई थी परन्तु पुलिस कप्तान श्री त्रिपाठी ने यह कहकर टाल दिया था कि इनकी पदस्थापना मेरे कार्यकाल की नहीं है परन्तु मैं इन्हें हटाऊंगा । उसके बाद नगर पुलिस अधीक्षक एवं युवा आईपीएस सांईकृष्ण एस थोटा को इसके लिए जांच अधिकारी बनाया था । थोटा ने इनकी शिकायतों की जांच किस प्रकार की यह तो नाहरगढ़ की पुलिस एवं जांच अधिकारी जाने परन्तु नाहरगढ़ की पुलिस की कहानी सुनकर थोटा भी संतुष्ट हो गए ।
यहां यह उल्लेख करना आवश्यक है कि नाहरगढ़ के टीआई ने आठ हजार का लिफाफा जब रक्षित निरीक्षक के यहां भेजा था और उस समय वहां के सब इंस्पेक्टर रऊफ खान ने यह उल्लेख किया था कि नवागंतुक आईपीएस के बंगले के रखरखाव एवं रंगाई-पुताई के लिए लिफाफा रक्षित निरीक्षक को दिया था वह 8 हजार का नहीं 5 हजार रूपये का था । अब ऐसी स्थिति में जो थानेदार युवा आईपीएस एवं नगर पुलिस अधीक्षक के नाम से इस प्रकार से दुरूपयोग कर सकता है वह कितना बड़ा भ्रष्ट शिरोमणी होगा यह तो आपस में पुलिस प्रशासन एवं थानेदार जाने परन्तु बाद में यह चर्चा चली कि पुलिस कप्तान ईमानदार है और उसी सब इंस्पेक्टर ने यह प्रचार किया कि थानेदार पुलिस कप्तान से मिलने गए थे परन्तु उन्होंने मना कर दिया और कहा कि कोई काम पड़ेगा तो काम बताएंगे…! इस कोड वर्ड में पुलिस कप्तान भी समझ जाए और पुलिस कप्तान की ओर ईशारा करने वाला थानेदार भी समझ जाए ।
नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में कल लाखों रूपये की घोड़ी का खेल जो मंदसौर जिले में पुलिस की सेंटिंग से घोड़ीबाज सिद्दिकी एवं ईस्माईल टकला जगह-जगह पुलिस से सेटिंग कर खिलवाते है यह घोड़ी खेल कल नाहरगढ़ क्षेत्र में खेला गया जिसमें एक-एक दांव पंद्रह-पंद्रह, बीस-बीस हजार के लगे और जिसका वीडियो वायरल हुआ । यह वीडियो जिले से लगाकर पूरे प्रदेश में हर तरफ हवा की तरह फैला।
ऐसी स्थिति में रऊफ खान ने दलौदा में इलेक्ट्रानिक चैनल के एक रिपोर्टर को फोन करके पूछा कि-यार यह वीडियो वायरल हुआ है और इसमें नाहरगढ़ क्षेत्र बताया जा रहा है, कौन से क्षेत्र में यह तगड़ी घोड़ी चल रही है, जरा जानकारी तो निकालकर बताओ… तब पत्रकार ने जवाब दिया कि सर आप खुद चलवा रहे हो और आपको जानकारी नहीं है…!