You are here
Home > राज्य और शहर > बैंक पर जड़े ताले तो तहसीलदार पहुंचे 1 करोड़ रुपए लेकर

बैंक पर जड़े ताले तो तहसीलदार पहुंचे 1 करोड़ रुपए लेकर

रुपए के लिए पिछले 1 माह से परेषान हो रहे थे किसान

मंदसौर। सोमवार को मंदसौर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नारायणगढ़ षाखा द्वारा किसानों को महिना भर हो जाने के बाद भी रुपए नही दिये जाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने किसानों के साथ चक्काजाम कर बैंक पर ताले जड़ दिये। प्रातः 11 बजे शुरु हुआ चक्काजाम दोपहर 2 बजे तक चला। बाद में तहसीलदार, बैंक कर्मियों के साथ 1 करोड़ रुपए लेकर पहुंचे, तब जाकर चक्काजाम हटा।

जानकारी के अनुसार पिछले एक माह से रुपए को लेकर किसान जिला सहाकरी केन्द्रीय बैंक की नारायणगढ़ शाखा के चक्कर लगा रहे थे, जमा राषि, ऋण, कृषि मंडी के चेक का भुगतान किसानों को नही किया जा रहा था। सोमवार को किसानों की सब्र का बांध टूटा और वे आक्रोषित हो गए। समिति चौराहे पर चक्काजाम कर दिया, चक्काजाम कांग्रेस नेता अनिल षर्मा, नारायणगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील दिवाणिया, पार्षद दिलीप यादव, रामचन्द्र करुण, भूपेन्द्र महावर, भोपालसिंह, सोनू आर्य, महेष कारपेंटर, बाबू खां मेवाती, अफसर मंसूरी, सुंदरलाल परिहार, प्रवीण चन्दावत, नरेन्द्र डाका, महेष परिहार सहित किसान व कांग्रेसजन चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए व प्रदेष सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर नारायणगढ़ टीआई एफएल बौरासी जाप्ते के तैनात रहे।

बैंक पर लगाए ताले तो मंगवाए 1 करोड़ रुपए

चक्काजाम के बाद भी जब बैंक प्रबंधन व प्रषासन ने कोई ध्यान नही दिया तो कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर आधे घंटे में 1 करोड़ रुपए की किसानों के लिए व्यवस्था नही हुई तो आंदोलन और उग्र होगा और बैंक पर ताले जड़ दिये व गेट पर ही धरना लगाकर बैठ गए। सूचना पर तहसीलदार पारस कुंहारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कर्मचारियों के साथ 4 बैग में 1 करोड़ रुपए लेकर आए तब जाकर किसानों व कांग्रेसजनों का गुस्सा शांत हुआ, बैंक का ताला खोला, बाद में बैंक प्रबंधन ने किसानों को भुगतान करना शुरु किया।

कई किसान हो रहे थे परेषान

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक नारायणगढ़ शाखा प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते सैकड़ों किसान परेषान हो रहे थे। नारायणगढ़ की सज्जनबाई पति कुषालचंद परुलिया, गोपालपुरा के मुरली पिता कृष्णा चौहान, हरसोल के तुलसीराम पिता दयाराम धोबी, फतेहपुर के दषरथ पिता बापूलाल चौहान व भागीरथ पिता वाला मेघवाल, कचनारा के नंदकिषोर बद्रीलाल मेघवाल सहित सैकड़ों किसानों बैंक से राषि निकलवाने के लिए पिछले 1 माह से चक्कर काट रहे थे।

पुलिस वाहन भी रुका रहा

मंदसौर से कैदियों को नारायणगढ़ न्यायालय में पेषी पर लाया वाहन भी चक्काजाम के कारण फंसा रहा। बाद में कैदियों को पैदल ही कोर्ट तक ले जाना पड़ा।

वाहनों की लगी कतार

करीब 3 घंटे तक जाम लगा रहने से पिपलिया-मनासा व नारायणगढ-मल्हारगढ़ मार्ग पर दोनों और वाहनों की कतार लग गई। वाहन चालक व बसों में सवार यात्री परेषान होते रहे।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top