You are here
Home > राजस्थान > विधायक सुनारीवाल के प्रयासों को मिली सफलता, 87.79 किमी लम्बी सड़कों का जाल बिछेगा

विधायक सुनारीवाल के प्रयासों को मिली सफलता, 87.79 किमी लम्बी सड़कों का जाल बिछेगा

चौमहला । चौमहला क्षेत्र में 87.79 किमी लम्बी सड़कों का जाल बिछेगा जिसके बनने से  25 गांवो के लाभ होगा । लोगो को उच्च श्रेणी की सड़कें मिलेगी, वही बरसात में मार्ग बाधित नही होंगे । इन सड़कों को पास कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र सुनारीवाल काफी समय से प्रयासरत थे । सरकार द्वारा इन सड़कों की स्वीकृति जारी कर दी गयी है।

क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र सुनारीवाल ने बताया कि मुख्य जिला सड़क योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा इन सड़कों की स्वीकृति जारी कर दी गयी है । उन्होंने बताया कि नई घोषित मुख्य जिला सड़क में गंगधार से सुनारी से कचनारा, कचनारा से कुमाठीया से उन्हेंल (स्टेट हाइवे), उन्हेल से किटिया, किटिया से निसलखेड़ी, निसलखेड़ी से छान, छान से अरनिया, अरनिया से टोकड़ा, टोकड़ा से मजनपुर, मजनपुर से रावनगुराड़ी, रावनगुराड़ी से कुंडला (स्टेट हाईवे), कुंडला से मकोड़िया, मकोड़िया से पारापिपली, पारापिपली से आकिया गहलोद, आकिया गहलोद से चौमहला, चौमहला से विशनिया, विशनिया से रावतपुरा, रावतपपुरा से देवरिया किलोल, देवरिया किलोल से साकरिया (स्टेट हाइवे), साकरिया से गुराड़िया झाला, गुराड़िया झाला से एम पी बॉडर तक 87.70 किमी सड़क बनेगी। साथ ही इस मार्ग पर कुंमठिया. उन्हेल व चौमहला, रावतपुरा के मध्य स्थित छोटी काली सिंध नदी पर भारत सरकार सी आर एफ योजना के अंतर्गत उच्च स्तरीय पूल का निर्माण भी होगा ।

यह होगा फायदा
मुख्य जिला सड़क के निर्माण से क्षेत्र के 25 गांव, खेड़े लाभाविन्त होंगे तथा करीब 1 लाख 20 हजार आबादी को मजबूत व उच्च श्रेणी की सड़क उपलब्ध होगी । साथ ही मध्यप्रदेश व राजस्थान के आने जाने वाले लोगो को सम्पूर्ण वर्ष सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। सभी सड़के उच्च क्वालिटी की बनेगी ।
एस के काबरा
XEN PWD चौमहला

Sharing is caring!

Similar Articles

One thought on “विधायक सुनारीवाल के प्रयासों को मिली सफलता, 87.79 किमी लम्बी सड़कों का जाल बिछेगा

  1. Hamara gaon Lakhakhedi parmar Jo ki Kachnara penchant me aata hai. Is gaon me Anne ka matra ek hi rasta hai Jo ki kachaa hai or raste ki halat aisi kharaabh ho rahi hai ki do pahiyaa vahan chalane par bhi bahut pareshan aa rahi hai. Iske upar koi bhi neta dhyan nahi deta hai. Sunariwal ji ko bhi avagat kraa diya.. Jo sadak pahle se bani hui hai us par to sabka dhyan turant chala jata hai. Or Jo sadak aaj din tak nahi bani hai us par kisi ka dhyan nahi jata…… Please attention… Lakhakhedi parmar se Bardiya Lakha tak 3km ki duri hai… Gram penchayat Kachnara… Dag

Leave a Reply

Top