
मंदसौर । नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार के निर्देश पर सम्राट मार्केट में देश के महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने हेतु पेडस्टल निर्माण व चौराहा के विकास कार्य का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
नगर पालिका द्वारा यह लगभग 20 लाख 58 हजार रू की लागत से सम्राट मार्केट चौराहा पर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगाने हेतु सुंदर पेडस्टल का निर्माण कार्य व चौराहे का विकास कार्य किया जा रहा है। नपाध्यक्ष बंधवार के निर्देश पर नपा सहायक यंत्री सुधीर जैन, उपयंत्री राजेश उपाध्याय, विरल जैन ने सम्राट मार्केट पहुंचकर पेडस्टल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया व मौके पर उपस्थित ठेकेदार करण गर्ग छाछवाला से आवश्यक चर्चा की। इस अवसर पर जिला योजना समिति सदस्य निरांत बग्गा भी उपस्थित थे।