You are here
Home > राजस्थान > राज्य सरकार ने शिक्षा को आम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया : मीणा

राज्य सरकार ने शिक्षा को आम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया : मीणा

विधायक निनामा व कलक्टर नेहा गिरि समेत जनप्रतिनिधियों अधिकारियों ने की शिरकत

प्रतापगढ़ । जनजाति क्षेत्राय विकास विभाग मंत्रा नंदलाल मीणा ने सोमवार को नगर परिषद परिसर में हुए समारोह में राज्य व जिला मेरिट में आए जिले के होनहारों को लैपटॉप प्रदान किए। शिक्षा विभाग की ओर से हुए इस समारोह में 361 विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए गए। जिला कलक्टर कलक्टर नेहा गिरि, घाटोल विधायक नवनीत लाल निनामा, अरनोद प्रधान सुमन मीणा, प्रतापगढ प्रधान कारी बाई भी समारोह में बतौर अतिथि मौजूद रहे।

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए जनजाति क्षेत्राय विकास मंत्रा मीणा ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी क्षेत्रा के संपूर्ण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। आज जिले में कोई भी ऐसा ग्राम पंचायत मुख्यालय नहीं है, जहां माध्यमिक अथवा उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय नहीं है। क्षेत्रा में इतने छात्रावास खोले गए हैं कि कोई भी व्यक्ति अब प्रतापगढ़ को पिछड़ा जिला नहीं कह सकता है। प्रतापगढ की तस्वीर अब बदल गई है। सरकार ने शिक्षा को आम एवं जरूरतमंद तबके तक पहुंचाने का काम किया है। पिछले तीन वर्ष से चल रहा लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम भी विद्यार्थियों के विकास की इस कड़ी में महत्वपूर्ण है। एक जमाने में शिक्षा पर समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों का ही एकाधिकार रहा लेकिन आज प्रत्येक व्यक्ति तक इसकी पहुंच सुनिश्चित हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्तर पर यह प्रयास चल रहा है कि सरकारी विद्यालय में अध्ययन कर 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को लैपटॉप दिया जाए, आगामी सत्रा से यह व्यवस्था लागू हो सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे लैपटॉप का लाभ उठाएं और अधिक मेहनत व लगन के साथ काम करते हुए देश व समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना खुशहाली व विकास संभव नहीं है।

घाटोल विधायक नवनीत लाल निनामा ने कहा कि विद्यार्थी गुरु का आदर करें क्योंकि गुरु के सम्मान के बिना शिक्षा व संस्कार अर्जित करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि लैपटॉप विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होंगे और इस तरह की योजनाओं से साबित होता है कि सरकार आमजन के शैक्षणिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

जिला कलक्टर नेहा गिरि ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें आईएएस में सैलेक्शन के बाद पर्सनल कम्प्यूटर मिला था, आज राज्य सरकार विद्यार्थियों को विद्यालयी जीवन में ही लैपटॉप उपलब्ध करा रही है, यह बहुत बड़ी प्रसन्नता की बात है। विद्यार्थियों को इसकी उपयोगिता को समझना चाहिए। वे इन लैपटॉप को केवल मनोरंजन का ही साधन बनाकर नहीं छोड़ दें, अपितु ज्ञानवर्द्धन में इसका उपयोग करें और प्रयास करें कि अध्ययन में इसका अधिक से अधिक लाभ मिले।

स्वागत उद्बोधन में डीईओ (एस) राजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि 8 वीं के 124, दसवीं के 120 तथा 12वीं के 117 मेरिट होल्डर विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए गए। एडीईओ शांतिलाल शर्मा ने कार्यक्रम का परिचय दिया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान एसीईओ रामेश्वर मीणा, एएसपी रतनलाल भार्गव, धनराज शर्मा, डीईओ (ई) कैलाश जोशी, शांतिलाल डोसी, कमिश्नर अशोक जैन, राजेश परिहार, जलदाय एसई हसनुद्दीन पठान, उप परियोजना अधिकारी भैरूंलाल मीणा, रेखा वोहरा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक एवं नागरिक मौजूद थे। संचालन सुधीर बोहरा ने किया।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top