You are here
Home > राज्य और शहर > स्टेन्ली ग्रेन्डी रेनाउंट शाट बनें

स्टेन्ली ग्रेन्डी रेनाउंट शाट बनें

मंदसौर । किटियानी निवासी शूटर स्टेन्ली केविन ग्रेन्डी ने गुड़गाँव के कादरपुर सीआपीएफ बेस में हुई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप बिग बोर राइफल 300 मीटर वर्ग की राष्ट्रीय स्पर्धा क्वालिफाई की ।

गौरतलब है कि 28 मार्च से 5 अप्रैल तक 60 वीं नेशनल राईफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा इस स्पर्धा का आयोजन किया गया था । स्पर्धा में तकरीबन 2500  शूटर्स ने हिस्सा लिया था ।

मंदसौर (मप्र) के शूटर स्टेन्ली ग्रेन्डी ने राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी बार स्पर्धा में भाग लेकर अपनी जगह बनाई है । इससें पहले 2016 में गुड़गाँव के कादरपुर में ही मार्च 2016 में 300 मीटर राष्ट्रीय स्पर्धा में क्वालिफाई कर अपना स्थान बनाया था व रेनाउंट शाट (ख्याति प्राप्त शूटर) बनें । वही अक्टूबर 2015 में जयपुर में हुई डबल ट्रेप क्ले शूटिंग इवेंट में प्री-नेशनल क्वालिफाई कर इवेंट में स्थान बनाया था ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top