
झालावाड़/चौमहला । जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने शनिवार को गंगधार थाने का निरीक्षण किया तथा सी एल जी सदस्यों की बैठक ली, जिसमे कई समस्याओं पर चर्चा की ।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे, उप पुलिस अधीक्षक भवँर सिंह शेखावत, थाना प्रभारी बन्ना लाल चौधरी सहित सी एल जी सदस्य मौजूद थे ।
बैठक में सदस्य अशोक भंडारी ने चौमहला कस्बे मुख्य झंडा चोक व रेलवे फाटक पर दो यातायात पुलिस जवान लगाने की मांग की।
सरपंच गंगधार ने कहा यह थाना मध्यप्रदेश सीमा पर है तथा क्षेत्र भी बड़ा है यहाँ दो पुलिस जीप कराई जाए । सदस्यों ने कहा रात्रि के समय कुंडला, आलोट व सुवासरा मार्ग पर वाहनों से अनाज उतार लिया जाता ऐसी वारदातों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करे।
सदस्य शौकत अली ने कहा गंगधार स्थित छोटी काली सिंध नदी पर बने पुल की एप्रोच सड़क पर बेरिकेट नही होने से आये दिन एक्सीडेंट हो रहे है यहॉ सुरक्षा का प्रबंध कराया जावे।
पूर्व सदर सलामत अली ने कहा बरसात शुरू होने वाली है गंगधार नदी पर बने पुल पर पानी निकास नालियों की सफाई करवाई जावे, साथ ही उन्होंने कहा निर्माणधीन सी सी सड़कों की साइडे सही होने से एक्सीडेंट हो रहे है इन्हे सही करवाया जावे। इस उपखण्ड अधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही की बात कही।
जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस अपराधियो के साथ सख्ती से कार्यवाही करेगे उन्होंने कहा क्षेत्र में अच्छी सड़के बन रही है । वाहन ध्यान से चलाए कोई एक्सीडेंट पॉइंट हो वह नोट करे ताकि वहाँ गतिअवरोधक बनवाया जा सके । साथ ही उन्होंने कहा बिना हेलमेट व शराब पी कर वाहन नही चलाये ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही होगी । युवाओं को जाग्रत करने के लिए सी एल जी यूथ क्लब बनाने का सुझाव रखा ।
बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष गौतम जैन, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष भगवान सिंह, गंगधार सरपंच राजेश नीमा, शिव मण्डल अध्यक्ष अशोक भंडारी, गंगधार सदर सलीम खान, आदित्य कटारिया, राजेश जैन, सन्तोष सोनी, सुनील नाहर, संजय जैन सहित गंगधार चौमहला के सदस्य उपस्थित थे ।