
ट्रेलर से रठांजना पुलिस ने पकड़ा 5 क्विंटल अवैध डोडाचूरा
प्रतापगढ़ । पुलिस अधीक्षक जिला प्रतापगढ पूजा अवाना द्वारा जिले में चलायें जा रहे ’’अवैध मादक प्रदार्थो की रोकथाम के अभियान’’ के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना एवं वृत्ताधिकारी गोपाललाल हिन्डोनिया के नेतृत्व मे थानाधिकारी रठांजना गेहरी लाल गुर्जर, हैड कानि. अमर सिंह कानि. रजनीश, उपेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह एवं ईश्वरलाल द्वारा रात्रि गश्त मे नाकाबन्दी के दौरान गांव गरदोडी की सरहद पर एक ट्रेलर चालक द्वारा पुलिस नाकाबन्दी को देख नाकाबन्दी से कुछ ही दुरी पर वाहन छोड कर खेतो मे खडी फसल की आड मे भाग गया, बीच सडक मे वाहन छोडने पर शंका होने पर तलाशी लेने पर ट्रेलर से 20,00,000 रू की कीमत का करीब 5 किवंटल अवैध अफीम डोडाचुरा बरामद किया।
तस्कारी का नया तरीका अपनाया लेकिन पकडा गया
तस्करो ने तस्करी के लिए नया तरीका अपनाते हुए तस्करी की, लेकिन पुलिस की सजग नाकाबंदी से पकडा गया। तस्करो ने तस्करी के लिए नया तरीका अपनाते हुए खुली बॉडी का ट्रेलर उपयोग लिया जिससे रास्ते मे किसी को शंका न हो, सम्भवतया ट्रेलर की बॉडी के बीच मे अवैध डोडाचुरा रखकर साईडो मे कुछ अन्य कृषि उपज भर दी जाती तथा उपर तीरपाल बाधंकर ले जाते खुले बॉडी ट्रेलर पर पुलिस तस्करी का अनुमान नही लगा पाती हो लेकिन पुलिस की सजग नाकाबंदी से माल को जप्त किया गया । जप्तशुदा डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 20,00,000/-रू है।