
प्रतापगढ । प्रतापगढ जिले के नवपदस्थापन के प्रथम दिन पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के निर्देषन में इंचार्ज थाना अरनोद मनोहरसिंह उप निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा आकस्मिक चैकिंग के दौरान आरोपी मयूर खॉ पिता षेर खॉ मुसलमान निवासी देवल्दी के कब्जे से अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रूपये की कीमत की 200 ग्राम अवैध ब्राउनषुगर बरामद कर अभियुक्त को गिरफतार किया।
दिनांक 10.05.2017 को नवपदस्थापना के प्रथम दिवस ही जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिये समस्त थानाधिकारियों को निर्देषित किया। इसी क्रम में दिनांक 11.05.2017 की रात्रि को इंचार्ज थाना अरनोद श्री मनोहरसिंह उप निरीक्षक मय पुलिस टीम सांवरमल हैड कानिस्टेबल एवं कानिस्टेबल कन्हैयालाल, सुरेन्द्र, बाबुलाल द्वारा रात्रि गष्त के दौरान कस्बा अरनोद में बस स्टेण्ड पर किसी वाहन के इंतजार में खड़े एक युवक मयुर खॉं पुत्र षेर खां निवासी देवल्दी थाना अरनोद की तलाषी ली तो उसके बैग से 200 ग्राम ब्राऊन षुगर बरामद की। बरामद ब्राउन षुगर की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 50 लाख रूपये कीमत बताई जा रही हैं। नियमानुसार आरोपी को गिरफ्तार कर थाना अरनोद पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज आरोपी से बरामद ब्राउन षुगर कहां से लाया व कहां सप्लाई करने जा रहा था इस सम्बन्ध में गहन पूछताछ की जा रही हैं।