You are here
Home > राज्य और शहर > पूज्य सिन्धी भाई बंध पंचायत के तत्वावधान में सिन्धी समाज ने किया भगवान श्री पशुपतिनाथ का महाभिषेक

पूज्य सिन्धी भाई बंध पंचायत के तत्वावधान में सिन्धी समाज ने किया भगवान श्री पशुपतिनाथ का महाभिषेक

मंदसौर संदेश/मंदसौर

श्री पशुपतिनाथ की जय, आयोलाल झूलेलाल के जयकारों के साथ मंदसौर पूज्य सिन्धी भाई बन्ध पंचायत के तत्वावधान में आयोजित भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का सामूहिक महाभिषेक व वरूण देवता की पूजा का विशाल कार्यक्रम श्री पशुपतिनाथ प्रांगण में मालवांचल के विद्वान पंडित उमेश जोशी के आचार्यत्व में 11 कर्म काण्डी ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पूर्ण विधि विधान व धार्मिक भावनाओं के साथ लगभग 101 जनों ने अंचल में भरपूर वर्षा व मानव जीवन में सुख, शांति व समृद्धि की कामनाओं के साथ अनुष्ठान सम्पन्न करवाया ।

उक्त आशय की जानकारी पंचायत के संयोजक पुरूषोŸाम शिवानी ने देते हुए बताया कि महाभिषेक के समय भगवान श्री पशुपतिनाथ मंदिर प्रांगण सिन्धी समाज के स्त्री-पुरूष व बच्चों से गुलजार रहा। वहां पधारे सभी समाज जनों ने इस धार्मिक आयोजन का साक्षी बनकर सराहा व भोले बाबा के दरबार में हाजरी लगाकर दर्शन कर अपने आपको निहाल किया ।

हवन विधि में ज्योति नन्दू आडवानी, दिव्या नारायण शिवानी, कांता प्रीतम खैमानी, डॉ. दीपाली भरत संगतानी, गरिमा राजेश चाहुजा, श्रीमती व शौंकी ककनानी, श्रीमती व सुन्दर सेवानी, ज्योति लाला ककनानी, जयकुमार सेवापनी, डॉ. विनोद शर्मा, दृष्टानन्द नैनवानी, श्री हेमनानी, वासुदेव खेमानी, वासुदेव सेवानी, रमेश सतीदासानी, भगवान सेवानी, गोपाल खत्री, शिवकुमार आडवानी, हरी मतवानी, आशा मोटवानी आदि थे। भगवान वरूणदेव, झूलेलाल के चित्र को आकर्षक रूप से सजाकर पूजा, अर्चना व आरती की गई। अंत में भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव का आकर्षक, सुन्दर सोलह श्रृंगार कर पशुपतिनाथ की जय आयोलाल-झूलेलाल के जयकारों के साथ गर्भगृह को गुंजायमान कर दिया। मंगल कामनाओं की पूर्ति हेतु महाआरती भी की गई तथा सभी समाजजनों ने भोलेबाबा के दरबार में मत्था टेककर अपने आपको धन्य किया। तत्पÜचात् श्रीराम मंदिर में प्रसादी रखी गई जिसे 1500 भोलेनाथ के प्रेमियों ने ग्रहण किया। सभी का आार अध्यक्ष नन्दू आडवानी व पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत के अध्यक्ष पं. विनोद शर्मा ने माना ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top