You are here
Home > राज्य और शहर > श्रीकृष्ण कामधेनु सामाजिक संस्था ने किया प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. शर्मा का स्वागत

श्रीकृष्ण कामधेनु सामाजिक संस्था ने किया प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. शर्मा का स्वागत

मंदसौर । आज रविवार को प्रातः श्रीकृष्ण कामधेनु सामाजिक संस्था के सदस्यों ने रामटेकरी, गरबा मण्डल चौराहा पर दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. विजय कुमार शर्मा का ढोल ढमाकों एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत कर पं. शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

इस अवसर पर श्रीकृष्ण कामधेनु सामाजिक संस्था के राजेश नामदेव, दिनेश नागर, अनुराग पाठक, आशीष भाटिया, जितेन्द्र पाटीदार, सुनिल वैद्य, मनोज पोरवाल (साक्षी), विकास बड़गोति, अरूण अग्रवाल, लक्की गोस्वामी, मोहन वाघेला, शेरू बारेठ, अनूप परमार, आशीष त्रिवेदी, अवधेश तिवारी, मनोज जैन, राजू गोस्वामी उपस्थित थे ।

श्रीकृष्ण कामधेनु सामाजिक संस्था के सदस्योंपूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष पं. विजय कुमार शर्मा एवं उनकी कार्यकारिणी मंदसौर नगर की महत्वपूर्ण समस्याओं को पुरजोर से उठाकर उनका निराकरण करने में सफल योगदान देगी ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top