You are here
Home > राजस्थान > निनोद-पिपलोदा रोड़ पर युवक की सिर में गोली मारकर हत्या, कार में मिली लाश

निनोद-पिपलोदा रोड़ पर युवक की सिर में गोली मारकर हत्या, कार में मिली लाश

प्रतापगढ । आज 21 अप्रैल को थानाधिकारी सालमगढ़ को गोपनीय सूचना मिली कि पुलिस चैकी निनोर से पिपलोदा रोड़ पर राजस्थान सीमा के अन्दर एक सफेद रंग की फोर्ड टाईटेनियम गाड़ी नम्बर एम.पी.13 सी.बी. 8096 में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है।

सूचना पर जगराम मीणा पुलिस उप अधीक्षक पीपलखूॅंट, रतनसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी सालमगढ़, भंवरसिंह हैड कानिस्टेबल प्रभारी पुलिस चैकी निनोर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे एवं राजस्थान सीमा के अन्दर खड़ी उक्त नम्बर की गाड़ी को चैक किया तो उसमें एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसके पास मिले मोबाईल नम्बर से उसकी पहचान गोपाल पुत्र रतनलाल पाटीदार निवासी बरगढ़ थाना जावरा जिला रतलाम के रूप में हुई। जिस पर उसके परिजनों को सूचना दी गई एवं मृतक के शव को अरनोद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाकर पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम एवं प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उसकी मृत्यु सिर में गोली लगने से होना ज्ञात आया हैं। वगैरा पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या करने एवं साक्ष्य मिटाने की धाराओं में थाना सालमगढ़ पर प्रकरण दर्ज कर किया है।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top