
चौमहला । ग्राम पंचायत पाड़लिया क्षेत्र के गांव पिपलाई में प्रशासन व ग्राम पंचायत द्वारा सयुक्त कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पिपलाई से रापाखेडी जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणो ने अतिक्रमण कर रास्ता बन्द कर दिया, जिसकी शिकायत मिलने पर गंगधार तहसीलदार के निर्देश पर कानुनगो, पटवारी मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत पाड़लिया के सरंपच, पंचायत सचिव जेसीबी लेकर ग्राम पिपलाई पंहुचे और रास्ते मे किए गए अतिक्रमण को हटाया ।
गौरतलब है कि कुछ माह पहले प्रशासन अतिकमण हटाया था परन्तु अतिक्रमियो ने फिर से कब्जा कर रास्ते को बन्द कर दिया सोमवार को प्रशासन ने रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करवाया। टीम में कानुनगो नरेन्द्र शर्मा, पटवारी मनोज यादव, सरपंच किशन मेघवाल, पंचायत सचिव राजेश नागर, पूर्व जिला परिषद सदस्य भवानी शंकर, वार्डपंच प्रहलाद सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।