You are here
Home > राज्य और शहर > मप्र आंचलिक पत्रकारिता सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बटवाल सम्मानित

मप्र आंचलिक पत्रकारिता सम्मान समारोह में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. बटवाल सम्मानित

मंदसौर । माधव राव सप्रे संग्रहालय व शोध संस्थान भोपाल में मध्यप्रदेश आंचलिक पत्रकारिता सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। जिसमें मंदसौर जिले के वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल को किया सम्मानित किया गया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक स्वदेश के प्रधान संपादक राजेंद्र शर्मा, राज्य खनिज निगम अध्यक्ष पं. शिवकुमार चौबे, पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर ने डॉ. बटवाल को प्रशस्ति पत्र, सम्मान निधि, साहित्य के साथ सम्मानित किया ।

इस समारोह को संबोधित करते हुए देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक स्वदेश के प्रधान संपादक राजेंद्र शर्मा ने कहा कि सत्ता, सरकार व समाज में चल रही विकृतियों को मिटाने, नियंत्रित करने का काम मीडिया का है । संविधान में पत्रकारों को विशेष महत्व नहीं है पर समाज और सरकार ने अघोषित रूप से चौथा स्तंभ की मान्यता दी है। आपने कहा कि विकृति मीडिया में भी आई है उसका शोधन भी पत्रकारों को करना चाहिए। शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार मतवाले हाथी को महावत अपने अंकुश से नियंत्रित करता है वही भूमिका पत्रकार की है । हर वर्ग की पीड़ा और शोषण को मीडिया प्रकट करे। आपने कहा कि केंद्र सरकार ने समाचार पत्रों के लिए नई नीति लागू की वह नुकसान देह है, मध्यप्रदेश सरकार ने उनका समर्थन नहीं करना चाहिए। विज्ञापन और जीएसटी, भेदभाव आदि कारणों से छोटे-लघु, मध्यम समाचार पत्रों व एजेंसियों के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है। शर्मा ने आंचलिक पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि महानगरों और राजधानियों की तुलना में ग्रामीणों, कस्बों और जिला स्तर पर पत्रकारों को अधिक संघर्ष करना पड़ता है , उनका काम महत्वपूर्ण है समाज और सरकारों को आंचलिक पत्रकारों को समर्थन करना होगा ।

सम्मान समारोह को मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार पंडित शिवकुमार चौबे ने कहा कि पत्रकार समाज का काम दायित्वों के साथ करे। सरकार व समाज पत्रकारों पर विश्वास करते हैं यह खंडित नहीं हो। सप्रे संग्रहालय के संस्थापक निदेशक पद्मश्री विजयदत्त श्रीघर ने राज्य आंचलिक पत्रकारिता सम्मान की जानकारी दी और सम्मानित पत्रकारों के योगदान का उल्लेख किया।

सम्मान समारोह में प्रदेश के 28 से अधिक जिलों के पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए । मंदसौर जिले के वरिष्ठ पत्रकार, संपादक डॉ. घनश्याम बटवाल सहित शिवपुरी के प्रमोद भार्गव, सीहोर के रामनरायन ताम्रकर, रतलाम के रमेश टाक, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा के पत्रकारगणों को सम्मानित किया ।

देश के वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक स्वदेश के प्रधान संपादक राजेंद्र शर्मा ने स्वयं मंदसौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं। आपने मंदसौर के डॉ. घनश्याम बटवाल को विशेष तौर पर बधाई और शुभकामनाये प्रदान की। इस अवसर पर डॉ. बटवाल ने  सम्पादित संग्रह ‘उत्थान’ की प्रति सभी को भेंट की । श्री शर्मा, श्री चौबे, श्री धर आदि ने उत्थान की सराहना की । समारोह संचालन संग्रहालय शोध संस्थान अध्यक्ष राकेश पाठक ने किया। आभार जताया वरिष्ठ पत्रकार राकेश दीक्षित ने।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top