
साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
मंदसौर । मंदसौर जिला मुख्यालय से सुवासरा तक वर्तमान सडक के चौड़ीकरण का नया प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द राज्य शासन को भिजवायें। साप्ताहिक विभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कलेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने आज म.प्र. सडक विकास निगम के जिला प्रबंधक को इस आषय के निर्देष दिये। कलेक्टर सिंह ने लोक निर्माण विभाग, म.प्र. सडक विकास निगम और महाप्रबंधक, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना को हिदायत दी कि वे जारी वित्त वर्ष में जिले में नई सडकों के अधिकाधिक प्रस्ताव मंजूर करवायें। मुख्य जिला मार्गों (एमडीआर) के विकास पर विषेष फोकस करें और यह सुनिष्चित करें कि जारी वित्त वर्ष में जिले के हर मजरे, टोले, गांव व कस्बे, मुख्य जिला मार्गों (एमडीआर) से पक्की रोड से जुड जायें। जिले के हर अंचल में रोड कनेक्टिविटी और बेहतर से बेहतर की जाये। उन्होने कहा कि चालू वित्त वर्ष में सभी जिलाधिकारी पहले से योजना बनाकर चरणबद्व तरीके से अपने-अपने विभागीय लक्ष्य हासिल करें। इसके लिए सभी जिलाधिकारी उपलब्ध विभागीय संसाधनों के अनुरूप लक्ष्य बना लें और बीते वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष और अधिक बेहतर तरीके से काम करें। उन्होने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपनी-अपनी विभागीय वित्तीय एवं भौतिक प्रगति पर विषेष ध्यान दें। बैठक में अपर कलेक्टर अर्जुनसिंह डाबर, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रानी बाटड सहित समस्त जिलाधिकारी मौजूद थे।
फलोरेंस नाईटेंगल अवार्ड के लिए चयनित होने पर सुश्री अरबीना शेख को दी बधाई
बैठक में सीएमएचओ द्वारा जानकारी दी गई कि जिला चिकित्सालय मंदसौर में पदस्थ सीनियर नर्स सुश्री अरबीना शेख को भारत सरकार द्वारा फलोरेंस नाईटेंगल अवार्ड के लिए चयनित किया गया है। भारत के महामहिम राष्ट्रपतिजी 12 मई को नई दिल्ली में सुश्री शेख यह अवार्ड प्रदान करेंगे। यह जानकारी मिलने पर कलेक्टर सिंह ने सुश्री षेख और जिले के चिकित्सा वर्ग एवं पैरामेडिकल स्टाफ को बधाई दी और कहा कि यह हमारे पूरे जिले के लिए बेहद गौरव का विषय है कि सुश्री शेख को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपतिजी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। बता दें कि सुश्री शेख इस अवार्ड के लिए चुनी गई पूरे म.प्र. की एकमात्र नर्स हैं। इससे पहले जिले के निवासी नाहरू खान को भी एक राष्ट्रीयस्तर का पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि उनके विभाग द्वारा नाहरू खान का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए प्रस्तावित कर दिया गया है।
कृषि आय को दुगुना करने के लिए मिलकर करें काम
कृषि आय को दुगुना करने के लिए कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन, मत्स्य पालन, जिला उद्योग केन्द्र, दुग्धसंघ, खाद्य प्रसंस्करण, मंडी, सहकारिता और जलसंसाधन विभाग मिलजुलकर काम करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि इन सभी विभागों के अधिकारी कार्ययोजना बनाकर चरणवार किसानों की कृषि आय दुगुना करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें।
स्कूल चलें हम अभियान की तैयारी कर लें
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने जिला षिक्षाधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक (सर्व षिक्षा अभियान) को निर्देषित किया कि वे स्कूल चले हम अभियान की तैयारी कर लें। उन्होने उम्मीद जताई कि षिक्षा विभाग के प्रयासों से मंदसौर जिला कक्षा 10वीं एवं 12वी के वार्षिक परीक्षा परिणामों में प्रदेष में अव्वल स्थान पर ही आयेगा। बता दें कि कक्षा 10वीं एवं 12वी के वार्षिक परीक्षा परिणाम 12 मई को आने की संभावना है।