
मंदसौर संदेश/चौमहला
मोहनखेड़ा नागेश्वर जैन नवयुवक मंडल गुलालवाड़ी मुम्बई द्वारा सोमवार को कस्बे सहित क्षेत्र के करीब 25 स्कूलों में बच्चों को स्कूल बैग और कॉपियां और स्कुल सामग्री निशुल्क वितरित की गई।
मंडल अध्यक्ष पारसमल पारीख ने बताया कि मंडल द्वारा गत 6 वर्षो से क्षेत्र के सभी छोटे.बड़े स्कूलों में छात्र.छात्राओं को स्कूली सामग्री का निशुल्क वितरण किया जाता है। मंडल के सचिव कीर्ति कुमार पोरवाल ने बताया कि मंडल द्वारा 1500 बैग व 8000 कॉपियां, पैन, स्केल आदि स्कूली सामग्री का वितरण हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी किया गया। साथ ही राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक स्कुल में 10वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली बालिका विजयलक्ष्मी का बहुमान भी 1000 रुपये नकद राशि देकर किया गया।
इस अवसर पर मंडल के रमन भाई अम्बावत, जयंतीभाई पूनिया, भरत देवड़ा, देवराज पुनिया व स्कुल के व्याख्याता शम्भूदयाल शर्मा, गंगाराम कांटिया, पीटीआई चैन सिंह चारणए इब्राहिम अहमद, अबरार अहमद, अध्यापिका ऋतुबाला निगम, निरंजन कुमारए विश्राम मीणा आदि उपस्थित थे।