
चौमहला । झालावाड़ जिले की गंगधार पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतगर्त पुलिस ने अवैध हथियारों के जखीरे सहित एक जने को गिरफ्तार किया, गंगधार पुलिस को एक सप्ताह में दूसरी बड़ी सफलता मिली ।
थाना प्रारी बन्ना लाल चौधरी ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र सिंह के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में अवैध कार्या व अवैध हथियार के धड़पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस को मुखबिर की सुचना मिली की चिश्तिपुरा तिराहे पर एक संदिध युवक घूम रहा है तो थाना प्रभारी मय जाप्ते के पहुचे वहाँ एक युवक हिरचन्द निवासी पचौरी थाना खकनार जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश मिला, जिसके पास स्कूली बेग था जिसकी तलाशी लेने पर 4 पिस्टल, 4 देशी कट्टे मिले जिन्हें जप्त कर युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है।
पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है साथ ही आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह अवैध हथियार कहां से लाया था तथा कहां देने जा रहा था । पुलिस टीम में थाना प्रभारी व कांस्टेब्ल मातादीन शर्मा, महावीर सिंह,धर्मेन्द्र सिंह शामिल थे ।