
बच्चों, बड़ों, बुजुर्गो सभी ने किये हस्ताक्षर, कहा बचाना है तैलिया तालाब को
रविवार 17 दिसम्बर को युवा कांग्रेस के नेतृत्व में नगर के तैलिया तालाब पर तैलिया तालाब को बचाने के लिये महा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। युवा कांग्रेस द्वारा चलाये गये हस्ताक्षर अभियान को जनता का खूब सहयोग प्राप्त हुआ। तैलिया तालाब को बचाने के लिये हर वर्ग ने हस्ताक्षर कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चे,बडे,बुजुर्गो,पुरूषो,महिलाओं और सर्वाधिक युवाओं ने हस्ताक्षर कर तैलिया तालाब को बचाने की बात कहीं। दोपहर 3 बजे प्रारंभ हुए हस्ताक्षर अभियान में सायं 7 बजे तक दो हजार से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर किये।
जिला कांग्रेस के मार्गदर्शन व युवा कांग्रेस के नेत्त्व में चलाये गये हस्ताक्षर अभियान को जनता का भी खूब सहयोग प्राप्त हुआ। युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष सोमिल नाहटा ने संबोधित करते हुए कहा कि तैलिया तालाब नगर की धरोहर होने के साथ साथ पेयजल आपूर्ति के लिये आवश्यक भी है। हम इस तरह तैलिया तालाब को बर्बाद नहीं होने देगे आज हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है आगे भी युवा कांग्रेस द्वारा लगातार तैलिया तालाब को बचाने के लिये अभियान चलाये जायेगे।
हस्ताक्षर अभियान में राजेन्द्रसिंह गौतम, युवा कांग्रेस के परशुराम सिसौदिया, अप्रेश भण्डारी, पंकज जोशी एडव्होकेट, योगेश जोशी, विनोद शर्मा, लोकेश जैन, कमलेश सोनी लाला, कांतिलाल राठौर, राजेश बंधवार, तरूण शर्मा, सुमित दुग्गड़, राजेश फरक्या चाचा, धर्मेन्द गुप्ता, कमलेश जैन, साजीद मेव, सुनिल बसेर, आशीष चौरड़िया, लक्षित जैन, दिलिप पिण्डा, सत्तू चौहान, आदर्श जोशी, कपिल जोशी, अयूब, परमानंद, जावेद आसिफ अली, किशोर गोयल, अनिल शर्मा, पुष्पेन्द्र बैरागी सहित अनेक कांग्रेसजनों ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।