
तीन दिवसीय आवासीय भाषा परिचय वर्ग का समापन
प्रतापगढ़ । नगर के रघुनन्दन वाटिका में संस्कृत भारती द्वारा चल रहे तीन दिवसीय आवासीय संस्कृत सम्भाषणम् एवं भाषा परिचय वर्ग का समापन नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिला महामंत्री हेमंत मीणा के विशिष्ट आतिथ्य एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर कमलेश डोसी ने कहा क़ि आज हम पिÜचमी संस्कृति की ओर अंध भक्त होकर उसके पीछे भाग रहे है और हमारी संस्कृति और संस्कारों का पतन हो रहा है।संस्कारों को पुनर्जीवित करने के लिए संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार आवश्यक है।
हेमंत मीणा ने कहा कि सब भाषाओं की जननी संस्कृत हैएऔर विश्व का समग्र ज्ञान इसी में समाहित हैं। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, संस्कृत भारती के प्रान्त संग़ठन मंत्री देवेन्द्र पंड्या, प्रान्त मंत्री राजेंद्र शर्मा आदि ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन प्रान्त शिक्षण प्रमुख मधुसूदन शर्मा ने किया तथा आार प्रदर्शन जिला मंत्री कैलाश चंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रतापगढ़ जिला कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई।