You are here
Home > राजस्थान > सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें-कलेक्टर नेहा गिरि

सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का जल्द निस्तारण करें-कलेक्टर नेहा गिरि

राजस्व अधिकारियों की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं की प्रगति की समीक्षा

प्रतापगढ़ । जिला कलेक्टर नेहा गिरि व अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव ने गुरूवार को मिनी सचिवालय सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में विभिन्न बिन्दुओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे ।
जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने राजस्व अधिकारियों को कहा कि वे अपने ब्लॉक पर जो रीडर काम कर रहे उनकी सूचना मांगी और कहा कि उनको जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में भेजकर उनको प्रेक्टीकल करवाया जाने को लेकर कार्यालय रिडर को निर्देश दिए कि उनको रिडर संबंधित सम्पूर्ण कार्या की जानकारी से अवगत कराए ।

नेहा गिरि ने एलआर से रोडा एक्ट प्रकरण के मामले की वसुली की जानकारी ली। उन्होंने कनवर्जन के मामलों की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। उन्होंने कहा कि वेब कास्टींग का तरमीम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी डीवाय एसपी के साथ जोईन्ट इन्सपेंक्शन करे व बैठक रखे। इसी प्रकार तहसीलदार सीआई के साथ बैठक रखे व जोईन्ट इन्सपेंक्शन करें। जोईन्ट विजीट महीने में एक बार अवश्य ही करे व अपनी समस्याओं को मिलकर निस्तारण करें।

जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने सम्पर्क पोर्टल व अन्य पोर्टल खोलना आना चाहिए व पासवर्ड व आईडी साथ में होना चाहिए। उस पर किस प्रकार प्रकरण को खोलकर डिस्पोज करते इसकी जानकारी होना चाहिए। नेहा गिरि ने वास्तवीक हकीकद जानने के लिए तहसीलदार पीपलखूंट से सम्पर्क पोर्टल खोल कर बताने को भी कहा। तब अधीकारी ने खोलकर बताया गया। उन्हांने यह भी कहा की सभी अधिकारी स्वंय निरन्तर रोजाना सम्पर्क पोर्टल खोलकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारी ब्लॉक लेवल पर भी पोर्टल अधिकारियों से खुलवाये जाने के निर्देश दिए ।

जिला कलेक्टर नेहा गिरि ने पेयजल के लिए टैंकरों संबंधी सूचना कहा पर कितनी चाहिए व सही तरिके से धरातल पर वास्तवीक आंकलन कर ही सूची भिजवाएं। राजस्व अधिकारियों को कहा कि वे जनसुनवाई का समय दो से तीन बजे का रख ले व सभी के कार्यालयो पर जनसुनवाई का समय लिखकर, बोर्ड बनवा दे, जिससे प्राथी को इधर से उधर भटकना ना पडे़। उन्होंने कहा कि वे पूराने मामलो को जल्द से जल्द निस्तारण कर रिर्पाट प्रेषित करे। उन्हांने कहा कि ब्लॉक लेवल पर बीसी होना चाहिए व बीसी किस प्रकार पेमेन्ट कर रहा इसकी मॉनिटरिंग के लिए उनके नाम, नम्बर, फोटो सहित अपने पास सूची होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर को बूलाकर किस प्रकार पोस्टमेन की कार्यप्रणाली समझे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव ने कहा कि सभी अधिकारी अपने लक्ष्य के मुताबिक दौरे, निरीक्षण, भ्रमण व रात्रि विश्राम करें और उसकी रिपोर्ट सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड करें। प्रकरण का निस्तारण कर जवाब तुरंत अपलोड कराएं। कुछ लंबीत प्रकरणों जल्द से जल्द निस्तारण कर जवाब भिजवाएं ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top