You are here
Home > Latest Updates > समाजसेवी कमलेश जैन की गोली मारकर निर्मम हत्या

समाजसेवी कमलेश जैन की गोली मारकर निर्मम हत्या

Fallback Image

2 बाइक सवार हमलावरों ने कार्यालय में घुस कर नजदीक से सीने पर मारी गोली

मंदसौर संदेश/मंदसौर

मंदसौर जिले के पत्रकारों के लिए 31 मई का दिन एक काला दिन साबित हुआ है । दरअसल पिपलियामंडी के नई दुनिया के पत्रकार एवं समाजसेवी कमलेश जैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई । कमलेश जैन पिछले कई वर्षों से पत्रकारिता में थे । वे सहज एवं सरल स्वभाव के धनी थे । ऐसे में पत्रकार जगत के लिए यह एक बहुत बड़ी अपूर्णीय क्षति है ।

कमलेश जैन रोज की तरह ही अपने कार्यालय में काम कर रहे थे । तभी एक बाइक पर आए 2 हमलावरों ने उनके कार्यालय के सामने बाइक रोकी जिसमे से एक उतरकर उनके कार्यालय में गया व उसने बड़ी नज़दीक से कमलेश जैन के सीने में गोली मार दी । गोली मारते ही दोनों बाइक सवार मोके से फरार हो गए । वही कमलेश जैन को जब तक पिपलियामंडी से जिला चिकित्सालय मंदसौर लाया गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद उन्हें जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मामला आपसी रंजिश का था वहीं इस मामले में सूत्रों ने जानकारी दी है कि कुछ दिन पूर्व इनका कार का फाटक खोलने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। जिसके बाद  करीब पांच से सात लोग शराब के नशे में, बीयर की बॉटले लेकर कमलेश जैन के कार्यालय पहुंचे तथा कमलेश जैन को धमकाने की कोशिश की । जिसकी सूचना इन्होंने पुलिस को दी थी । किन्तु पुलिस जब आरोपियों पर कार्यवाही करने पहुँची तो इन्होंने मामले में राजीनामे होने की बात कही जिस पर पुलिस ने कार्यवाही नहीं की ।

कल 31 मई को भी दोपहर में कमलेश जैन को पास एक फोन आया था, फोन किसने किया इसकी जानकारी नहीं है लेकिन फोन करने वाले ने इन्हें जान से मारने की धमकी दी तथा यहां से कमलेश जैन भी फोन पर गरम होते नजर आये लेकिन कमलेश जैन ने इस धमकी को हलके में लिया तथा इसकी कोई सूचना पुलिस को नहीं दी, जिसके बाद रात को यह गोलीकांड हो गया ।

घटना के बाद इसकी खबर तेजी से व्हाटसएप्प पर मीडिया के ग्रुपो में फैली, जिसके बाद मन्दसौर सहित आसपास के तमाम पत्रकार जिला अस्पताल पहुँचे व सबसे पहले अपने पत्रकारिता के धर्म का पालन करते हुए समाचार बनाये। घटना की सूचना लगते ही रतलाम रेंज के डीआईजी रतलाम से निकल कर मंदसौर पहुचे । जिससे पहले ही एडिशनल एसपी अजयप्रताप सिंह सहित सीएसपी साई कृष्णा थोटा, ग्रामीण एसडीओपी संध्या राय, टीआई शहर कोतवाली विनोद सिंह कुशवाह, वायडी नगर के प्रभारी टीआई मनीष लोधा, नई आबादी के थाना प्रभारी समरथ सिनम, दलौदा के चौकी  प्रभारी गौरव लाड़ भी जिला चिकित्सालय पहुंच गए थे ।

पत्रकार पर हुए गोलीकांड को देखते हुए सांसद सुधीर गुप्ता सहित सभी राजनैतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि जिला चिकित्सालय पहुँचे व घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक जगदीश देवड़ा भी भोपाल जाते हुए देवास से पलट गए तथा रात्रि को मंदसौर पहुंचे ।
पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हत्यारों की तलाश करने में पुलिस लगातार जुटी हुई है । तो वही अगर बात की जाए तो जिले में पत्रकार की गोली मार कर की गई हत्या का यह पहला मामला होगा । ऐसे में अगर जल्द आरोपियों को पकड़ कर गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध नही किया जाता है तो आने वाले समय मे पत्रकारों की स्वतंत्रता के लिए यह खतरे की घंटी होगी…!

पत्रकार कमलेश जैन की निर्मम हत्या के विरोध में
दशपुर प्रेस क्लब आज देगा ज्ञापन

नई दुनिया एवं मालवा टुडे के पत्रकार कमलेश जैन (पिपलियामंडी) की निर्मम हत्या से पत्रकारों के साथ ही आम जन में भारी आक्रोश है । इस दुःखद वारदात के विरोध में दशपुर प्रेस क्लब मंदसौर आज 1 जून, गुरूवार शाम 5 बजे ज्ञापन देगा और यदि शीघ्रताशीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शनिवार को मंदसौर नगर बंद का आव्हान भी किया जाएगा । यह जानकारी दशपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष पं.विजय कुमार शर्मा एवं सचिव आशुतोष नवाल ने दी ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top