
नई दिल्ली । रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस का पॉलिसी से कुल प्रीमियम जून तिमाही में बढ़कर 755 करोड़ रुपये हो गया। यह एक वर्ष पहले इसी अवधि की प्रीमियम की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति (एयूएम) 11 प्रतिशत बढ़कर 19,335 करोड़ रुपये हो गयी।
जून तिमाही में नवीकरण से प्रीमियम 6 प्रतिशत बढ़कर 552 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस निप्पन लाइफ इंश्योरेंस अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस कैपिटल तथा जापान की निप्पन लाइफ इंश्योरेंस की संयुक्त उद्यम है।