You are here
Home > राज्य और शहर > रेपिड एक्सन फोर्स ने लिया शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का जायजा

रेपिड एक्सन फोर्स ने लिया शहरी व ग्रामीण क्षेत्र का जायजा

मंदसौर । केन्द्रीय गृहमंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार रेपिड एक्सन फोर्स का एक सदस्यी दल श्री महेन्द्र कुमार आर्य (सहायक कमांडेन्ट) जिले का परिचय अभ्यास दिनांक 18.09.17 से 24.09.17 तक जिला मंदसौर के सभी थानों में जाकर ंपरिचय अभ्यास कराया गया। महेन्द्र कुमार आर्य (सहायक कमांडेन्ट) द्वारा जानकारी दी गयी।

रेपिड एक्शन फोर्स के इस परिचय अभ्यास की जानकारी देते हुए महेन्द्र कुमार आर्य (सहायक कमांडेट) ने बताया कि इलाके की जनसंख्या साक्षर, निरक्षर सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील इलाको तथा बलवाईयों की सूची तैयार की जाएगी । ताकि भविष्य में कोई घटना या साम्प्रदायिक तनाव या दंगा की स्थिति निर्मित होने पर और किस ढंग से उस पर नियत्रंण किया जाए आदि सभी का अध्ययन किया जाएगा। दल के सदस्यों द्वारा राजनैतिक दलो, समाजसेवी संगठनो की भी जानकारी भी प्राप्त की जाएगी। बी/107 बटालियन द्वारा सभी क्षेत्रों का चित्र भी बनाया जाएगा। जिस मानचित्र का उद््देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर इस पर नियत्रंण के लिये नियत स्थल पर तत्काल पहुॅचने मे सुविधा हो। रेपिड एक्षन फोर्स ग्रामीण क्षेत्रो का भी अध्ययन करेगा।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top