You are here
Home > राजस्थान > रामनवमी पर्व पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा

रामनवमी पर्व पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा

कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारंभ

प्रतापगढ़ । आगामी 4 अप्रैल को रामनवमी पर्व एवं विशाल शोभायात्रा को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है । विश्व हिन्दू परिषद् प्रचार प्रसार प्रमुख दीपक शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया की रामनवमी पर्व को लेकर स्थानीय रामवाटिका में 1 बैठक का आयोजन किया गया था । जहां सी दायित्ववान कार्यकर्ताओ को दायित्व दिया एवं कार्यक्रम को भव्यतिभाव्य बनाने के लिए तैयारिया प्रारम्भ कर दी गई है । रामनवमी को निकलने वाली शोभायात्रा को भव्य बनाने के लिए अश्व, बग्गिया, आकर्षक झांकिया, बुलेट मोटरसाइकिल, भगवा पताका, डी जे, बेंड, ढोल नगाड़ो व् शहर में जगह जगह स्वागत को लेकर जन संपर्क जारी है । साथ ही इस यात्रा में नगर के विन्न व्यायामशालाये भी भाग लेगी ।

विहिप के जिला मंत्री हिम्मत जैन ने बताया की  इस आयोजन को लेकर विभिन्न प्रखंडो में बैठक का दौर जारी है । साथ ही जैन ने समस्त हिन्दू समाज से आह्नान किया है कि इस आयोजन को सफल बनाने में तन मन से सहयोग करे । उक्त शोभायात्रा दोपहर 2 बजे नगर परिषद् से प्रारंभ होगी तत्पÜचात नगर के विभिन्न मार्गा से हो कर पुनः गांधी चौराहे पर पहुचेगी जहा विशाल धर्म सभा का आयोजन होगा । जैन ने सभी हिंदूवादी संगठनो से आह्नान किया है कि सभी कार्यक्रमों में भाग ले कर आयोजन को सफल बनाये ।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top