You are here
Home > राज्य और शहर > रक्षा सूत्र निर्माण प्रतियोगिता सम्पन्न

रक्षा सूत्र निर्माण प्रतियोगिता सम्पन्न

मंदसौर। सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय संजीत मार्ग मंदसौर के 193 भैयाओं ने रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित राखी निर्माण प्रतियोगिता में भाग लिया एवं बहुत ही सुन्दर व आकर्षक राखियों का निर्माण किया, जिसका अवलोकन सरस्वती शैक्षिक संस्थान के प्रबंधक बालाराम गुप्ता तथा सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के निर्देशक किरण कुलकर्णी द्वारा किया गया। सर्वश्रेष्ठ राखी का चयन शिक्षा महाविद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशा महाराणा द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता का विषय देशभक्ति, स्वदेशी, चीन के सामग्री का बहिष्कार, सैनिकों का सम्मान आदि रखे गये। प्रतियोगिता का संचालन एवं निर्देशन सरस्वती विद्या मंदिर आवासीय विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा भण्डारी एवं आचार्य परिवार द्वारा किया गया। श्रीमती भण्डारी ने देशभक्ति से प्र्रेरित लाईने प्रस्तुत करते हुए कहा कि ‘‘हम भविष्य है, हम हे भावी भारत की पहचान। हम है हँसते सुमन यहां के, हम हैं हिन्दुस्तान, भारत की पहचान।।’’

छात्रावास अधीक्षक भारतसिह बोराना, प्रबंधक बालाराम गुप्ता एवं समिति परिवार ने भैयाओं को रक्षासूत्र निर्माण करने पर बधाई दी। उक्त जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख भेरूलाल कनेरिया ने दी।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top