You are here
Home > देश > देश के उत्तर-मध्य-पश्चिम क्षेत्र के व्यापार का राजस्थान केन्द्रः उद्योग मत्री

देश के उत्तर-मध्य-पश्चिम क्षेत्र के व्यापार का राजस्थान केन्द्रः उद्योग मत्री

मुम्बई । राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री राजपाल सिह शेखावत ने कहा है कि‘ अभूतपूर्व विकास के कारण राजस्थान आज देष के उत्तर-मध्य-पश्चिम क्षेत्र का व्यापारिक का केन्द्र बन चुका है। इससे पिछले कुछ वर्षो से प्रदेश का व्यापारिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है।

श्री शेखावत गुरूवार को मुम्बई के ताज महल होटेल में इन्टरनेशनल इन्स्टीट्यूट आफ सी.एस.आर के एक प्रतिनिधि मण्डल के साथ बैठक में परिचर्चा कर रहे थे। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व सुश्री हर्षा मुखर्जी कर रही थी। सी.एस.आर प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्थान में अपना नेटवर्क स्थापना की इच्छा जताई। श्री शेखावत कानफेडरेशन आफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज (सीआईआई.) द्वारा‘‘राजस्थान की विशाल भूमि पर व्यवसाय एवं निवेश का सुअवसर‘‘ विषय पर आयोजित ‘‘छठा इन्वेस्ट नार्थ‘‘ सम्मिट में भाग लेने मुम्बई आए थे।

सुश्री हर्षा ने बताया कि उनकी संस्था राजस्थान में कार्पोरेट क्षेत्र की भावी पीढी में नेत्त्व क्षमता एवं करियर आवश्यकता विकसित करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि संस्था का दृष्टिकोण मानव के बेहतर भविष्य को एक वैश्विक ज्ञान की धुरी के रूप में कार्य करना है। संस्था लोक एवं निजी कार्पोरेट घराने , स्वयं सहायता संगठन, सामाजिक उद्यमिता, शासकीय निकायो को सक्षक्त व समयानुकूल बनाए रखे के लिए प्रशिक्षण, कार्यशाला एवं कानफ्रेन्स के आयोजन में पारंगत है।

उद्योग मंत्री ने बताया कि राजस्थान सरकार उदार निर्धारित प्रणाली के तहत प्रदेश में निवेश को आमन्त्रित करती है जिसमें विकास की पूरी सम्भावना रहती है। इसमें निवेशको, जनता एवं देश का हित सर्वोपरी है। उन्होने करो के सरली करण, वस्तु एवं सेवा कर में छूट, कच्ची सामग्री की प्रचुरता, निपुर्ण श्रमिक, त्वरित यातायात एवं आपूर्ति को राजस्थान की प्राथमिकता बताया। मंत्री ने सी.एस.आर को राजस्थान आमन्त्रित कर उद्योग विभाग, निवेश संवर्घन ब्यूरो एवं अन्य ऐजेन्सियो से सम्पर्क करने की सलाह भी दी। उन्होने प्रदेश में सस्टेनेबिलिटि, सोशियल रिटर्न आफ इन्वेस्टमेन्ट स्टडीज, बेसिक आफ इन्टिग्रेटेड रिपोर्टिंग, कार्बन इमिषन मैनेजमेन्ट सहित अनेक क्षेत्रो में कार्य करने की राजस्थान में विपुल सम्भावनाएं बताई।

सीएसआर प्रतिनिधि मण्डल ने उद्योग मंत्री को अपनी प्रोजेक्ट रिर्पोट भी सौंपी।

Sharing is caring!

Similar Articles

Leave a Reply

Top